ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में भूकंप ने मचाई उथल-पुथल
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में भूकंप ने मचाई उथल-पुथल Social Media
दुनिया

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में भूकंप ने मचाई उथल-पुथल

Author : Priyanka Sahu

ऑस्ट्रेलिया। भारत समेत कई देशों में प्रकृति अपना क्रोध दिखा रही है, देश-विदेश में बार-बार भूंकप के झटकों से लोगों में दहशत है, क्‍योंकि भूंकप के झटकों से धरती डोल रही है। अब आज बुधवार सुबह-सुबह दक्षिणपूर्वी ऑस्ट्रेलिया में एक दुर्लभ भूकंप आया, जिसने उथल-पुथल मचा दी।

भूकंप की तीव्रता :

दरअसल, दक्षिणपूर्वी ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में आए शक्तिशाली भूकंप के झटकों ने इमारतों को हिला दिया, इतना ही नहीं भूकंप के कारण कई दीवारें भी गिर गईं हैं और कुछ लोग भूकंप के झटके महसूस होने पर घरों से बाहर आ कर खड़े हो गए। अचानक से आए भूकंप के झटके महसूस होते ही लोगों में दहशत फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे के आस-पास भूकंप से ऑस्ट्रेलिया का यह दूसरा सबसे बड़ा शहर कांपा है और यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने भूकंप की तीव्रता 5.8 बताई गई और फिर इसे संशोधित कर 5.9 कर दिया गया। भूकंप 10 किलोमीटर (6 मील) की गहराई पर आया था।

बताते चलें कि, मेलबर्न के चैपल स्ट्रीट यहां का लोकप्रिय शॉपिंग एरिया है, ऐसे में यहां शक्तिशाली भूकंप के बाद सड़कों पर हर ओर मलबा फैला दिखा। इस दौरान मेलबर्न के एक कैफे के मालिक जूमे फिम ने बताया कि, ''जैसे ही भूकंप आया, वह बाहर निकलकर सड़क की ओर भागे। पूरी बिल्डिंग कांप रही थी। सारी खिड़कियां, शीशे हिल रहे थे-जैसे कोई पावरफुल लहर आ रही हो, मैंने ऐसा पहले कभी भी महसूस नहीं किया था, यह काफी डरावना था।''

ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण पूर्व हिस्सा भूकंप के लिए नहीं जाना जाता है, यहां मेलबर्न में कम ही भूकंप आते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में 1800 के दशक में शक्तिशाली भूकंप आया था, उसके बाद से किसी बड़े भूकंप ने यहां नुकसान नहीं पहुंचाया। हालांकि, यहां 10 से 20 साल में एक बार भूकंप आता है, इससे पहले साल 2012 में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे और अब 2021 में यह भूकंप आया।

भूकंप की स्थिति में क्या करें क्या न करें

  • भूकंप आने पर आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें।

  • भूकंप के झटके महसूस बंद होने तक बाहर ही रहें।

  • यदि आप गाड़ी चला रहे हो तो गाड़ी को रोक लें और गाड़ी में ही बैठे रहें।

  • पुल या सड़क पर जाने से बचें।

  • भूकंप आने के वक्त यदि आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं।

  • यदि आप घर से बाहर नहीं निकल सकते तो, घर के किसी कोने में चले जाएं।

  • घर में कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें।

  • भूकंप के समय लिफ्ट का इस्तेमाल करने से बचें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT