ईरान में महसूस हुए भूकंप के झटकों से 5 लोग घायल
ईरान में महसूस हुए भूकंप के झटकों से 5 लोग घायल Social Media
दुनिया

ईरान में महसूस हुए भूकंप के झटकों से 5 लोग घायल

Author : Kavita Singh Rathore

Iran Earthquake : जहां, पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। वहीं, भारत सहित पूरी दुनिया के कई देश कोरोना के साथ ही प्राकृतिक आपदा जैसे भूंकप के झटकों का भी सामना कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में आए दिन भूकंप के झटके महसूस होने से भारत सहित कई देशों के लोगों की मुश्किलें व डर और अधिक बढ़ रहा था। वहीं, ईरान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इन भूकंप के झटकों से 5 लोग घायल हो गए।

भूकंप की तीव्रता :

बताते चलें, रविवार को फारस की खाड़ी से लगते दक्षिण-पश्चिमी ईरान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के इन झटकों इ चलते कम से कम 5 लोग घायल हो गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी -NCS) के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गयी है। इन भूकंप के महसूस किये जाने की जानकारी टेलीविजन द्वारा सामने आई थी। बता दें, यहां भूकंप की जो तीव्रता मापी गई है। वह भूकंप के झटकों की तेज तीव्रता मानी जाती है। बता दें, यहां रविवार को भूकंप का एक झटका महसूस होने के बाद एक दर्जन से अधिक भूकंप के झटके भी महसूस किए गए।

भूकंप का केंद्र :

NCS के मुताबिक, भूकंप का केंद्र बंदर-ए-गनावेह में ही स्थित बताया जा रहा है। बताते चलें, भूकंप का केंद्र ईरान के बूशहर परमाणु ऊर्जा संयंत्र से लगभग 100 किलोमीटर (60 मील) दूर स्थित था। उधर, टेलीविजन द्वारा बंदरगाह शहर बंदर-ए-गनावेह के एक क्षेत्र की एक फोटो शेयर की गई है। जिसमें दीवारों में दरारें और टूटी-फूटी पड़ी हुई दीवारें आसानी से देखी जा सकती है। इसके अलावा बंदर-ए-गनावेह के एक औद्योगिक क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक वीडियो बनाया, जिसमें पास की एक तलहटी में भूस्खलन दर्शाया गया है।

भूकंप के झटकों से डर का माहौल :

गौरतलब है कि, दुनियाभर के देशों से आये दिन लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जाने की खबर सामने आ रही हैं। ऐसे में इन देशों के जिन राज्य में भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। उससे लोगों में डर का माहौल है। बताते चलें, हाल ही में भारत के कई राज्यों जैसे, अरुणाचल प्रदेश, लद्दाक, जम्मू कश्मीर आदि में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। बता दें, भारत में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। हालांकि, अभी तक जिन जगहों से भी भूकंप की खबरे सामने आई हैं उनमें से किसी भी जगह से किसी तरह के जान-माल के नुकसान होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। पिछले कुछ समय में यह पहला देश है जहां से घायल होने की खबर सामने आई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT