Earthquake On Bushehr Nuclear Power Plant
Earthquake On Bushehr Nuclear Power Plant Priyanka Sahu -RE
दुनिया

ईरान में हादसे के बाद प्राकृतिक आपदा, भूकंप से थर्राया शहर

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। वर्ष 2020 शुरू होते ही ईरान काफी चर्चाओं में चल रहा है आज अर्थात 8 जनवरी को यहां की खबरें लगातार सुर्खियों में हैं, यहां स्थिति कुछ सही नहीं है। पहले ईरान द्वारा अमेरिका सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमला, इसके बाद ईरान की राजधानी तेहरान स्थित इमाम खुमैनी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास बड़ा विमान हादसा हुआ, कुछ समय बाद ही अब प्राकृतिक आपदा भूकंप के हल्के झटकों से ईरान थर्राया (Earthquake On Bushehr Nuclear Power Plant) है।

क्‍या थी भूकंप की तीव्रता?

ईरान के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के बुशहर स्थित न्यूक्लियर पावर प्लांट के पास आज भूकंप के झटके महसूस किए गए, जो कुवैत के नजदीक है। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण से यह जानकारी मिली है कि, भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई है।

बता दें कि, कुवैत के नजदीक बुशहर स्थित न्यूक्लियर पावर प्लांट पर इससे पहले बीते साल यानी 2019 में 26 दिसंबर को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

अमेरिकी एयरबेस पर ईरान का हमला :

अमेरिका और ईरान यह दोनों देशों में संकट मंडराया हुआ है और कासिम सुलेमानी की मौत के बाद से स्थिति बेहद तनावपूर्ण होती ही जा रही है। आज ही अमेरिका के एयरबेस पर ईरान ने मिसाइल हमला किया। इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- युद्ध जैसी स्थिति, अमेरिकी एयरबेस पर दागी दर्जन भर मिसाइलें

तेहरान में बड़ा विमान हादसा :

ईरान की राजधानी तेहरान में विमान हादसा हुआ है, इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- 180 यात्रियों को ले जा रहा बोइंग विमान दुर्घटनाग्रस्त

वहीं, भारत में भी आज 8 जनवरी को देशव्‍यापी हड़ताल की गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT