Elon Musk Made New Changes In X
Elon Musk Made New Changes In X Raj Express
दुनिया

Elon Musk ने एक्स में किए नए बदलाव, 2500 से अधिक वेरिफाइड फॉलोअर्स वाले X अकाउंट को मिलेगी प्रीमियम सुविधाएं

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • हाई इंगेजमेंट वाले उपयोगकर्ताओं को फ़ायदा।

  • वेरिफाइड सब्सक्राइबर वाले अकाउंट को मिलेगी सुविधा।

Elon Musk Made New Changes In X : दिल्ली। Elon Musk ने एक बार फिर एक्स (पूर्व में ट्विटर) में नए बदलाव किए हैं। उन्होंने बताया कि, 2500 से अधिक वेरिफाइड सब्सक्राइबर वाले अकाउंट को फ्री में प्रीमियम सुविधाएं मिलेंगी। यही नहीं 5000 से अधिक वेरिफाइड सब्सक्राइबर वाले अकाउंट को बिना किसी लागत के प्रीमियम प्लस सुविधा मिलेंगी। एक्स प्रीमियम और प्रीमियम प्लस लेने वालों को कई सुविधा प्रदान करता है।

एक्स के मालिक Elon Musk ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, 2500 से अधिक वेरिफाइड सब्सक्राइबर वाले खातों को मुफ्त में प्रीमियम सुविधाएं प्राप्त होंगी, जबकि 5000 से अधिक वेरिफाइड सब्सक्राइबर वाले लोग बिना किसी लागत के प्रीमियम प्लस सुविधाओं के हकदार होंगे। Elon Musk के इस नए प्रयोग से हाई इंगेजमेंट वाले लोगों और उपयोगकर्ताओं को फ़ायदा होगा।

X द्वारा उपयोगकर्ताओं को दी जाने वाली प्रीमियम सुविधाओं में एडिट पोस्ट फीचर, एक घंटे के भीतर की गई पोस्ट में महत्वपूर्ण बदलाव करना आदि शामिल है। इसके अलावा पप्रीमियम सुविधा वाले अकॉउंट और यूजर लॉन्ग ड्यूरेशन वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं। प्रीमियम ग्राहकों को एक्स पर कम्युनिटी बनाने का विशेषाधिकार है, जिससे समान रुचि वाले समान विचारधारा वाले व्यक्तियों के साथ कनेक्शन की सुविधा मिलती है।

कुछ दिन पहले Neuralink काफी चर्चा में था। इसके तहत एक व्यक्ति के सिर में चिप लगाकर बिना हाथों का उपयोग किए चीज़ों को कंट्रोल किया जाना था। यह प्रयोग सफल हो गया है। Elon Musk ने एक शख्स का वीडियो शेयर किया है जिसमें एक व्यक्ति बिना हाथों का उपयोग किए न केवल कम्प्यूटर वीडियो गेम खेल रहा है बल्कि चीज़ों को कंट्रोल भी कर रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT