अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदुज प्रांत में मस्जिद पर घातक विस्फोट
अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदुज प्रांत में मस्जिद पर घातक विस्फोट Social Media
दुनिया

अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदुज प्रांत में मस्जिद पर घातक विस्फोट

Priyanka Sahu

अफगानिस्‍तान। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से ISIS से जुड़े आतंकवादी हमले बढ़ गए हैं, अब बीते दिन ही अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदुज प्रांत में सैयद अबाद मस्जिद में स्थानीय निवासी नमाज पढ़ रहे थे, इसी वक्‍त यहां घातक विस्फोट हुआ, जिसमें 100 लोगों के मौत एवं कई लोग घायल हो गए हैं।

इस्लामिक स्टेट खुरासान ने ली हमले की जिम्मेदारी :

बताया जा रहा है कि, अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदुज प्रांत में आतंकवादियों द्वारा शुक्रवार को शिया मुस्लिमों को निशाना बनाकर मस्जिद पर घातक विस्फोट किया गया। अब इस आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ISIS-K के नाम से जाने जाने वाले इस्लामिक स्टेट खुरासान ने ली है। स्पुतनिक ने चश्मदीद के हवाले से बताया गया कि, ''मस्जिद में हुए विस्फोट में 100 से ज्यादा लोग मारे गए और करीब 20 लोग घायल हो गए।"

ISIS खुरासान का सबसे घातक हमला :

मिली जानकारी के अनुसार, 26 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती बम विस्फोट के बाद से यह आतंकी समूह ISIS खुरासान का सबसे घातक हमला था, जिसमें लगभग 170 नागरिक और 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे। आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने मस्जिद में हुए बम धमाके की जिम्मेदारी ली और अपने दावे में आईएस ने आत्मघाती हमलावर की पहचान एक उइगर मुस्लिम के तौर पर की और कहा कि, ''हमले में शियाओं और तालिबान दोनों को निशाना बनाया गया जो कि चीन से उइगरों की मांगों को पूरा करने में बाधा बन रहे हैं।''

संयुक्त राष्ट्र मिशन ने की हमले की निंदा :

अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र मिशन ने शुक्रवार के हमले की निंदा की और कहा कि, ''यह धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर की जाने वाली हिंसा की पद्धति का हिस्सा है।''

बता दें कि, इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकवादियों का अफगानिस्तान के शिया मुस्लिम अल्संख्यकों पर हमला करने का लंबा इतिहास रहा है। तो वहीं, यह हमला अमेरिका और नाटो सैनिकों की अगस्त के अंत में अफगानिस्तान से वापसी और देश पर तालिबान के कब्जे के बाद एक भीषण हमला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT