सीरिया विस्फोट ने ली 40 की जान-US ने की युद्ध विराम की अपील
सीरिया विस्फोट ने ली 40 की जान-US ने की युद्ध विराम की अपील Social Media
दुनिया

सीरिया विस्फोट ने ली 40 की जान-US ने की युद्ध विराम की अपील

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। यहां एक तरफ सीरिया के उत्तरी शहर अफरीन में मंगलवार को एक तेल टैंकर में विस्फोट होने से 40 लोगों के मौत होने के बाद शहर में एक अन्य वाहन के जरिए दूसरा धमाका भी हुआ। तो वहीं दूसरी ओर अमेरिका ने आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करते हुए सीरिया में युद्ध विराम लागू करने की अपील की है।

सभी पक्षों से युद्ध विराम लागू करने की अपील :

अमेरिका ने सीरिया में हाल में हुए आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करते हुए देश में सभी पक्षों से युद्ध विराम को लागू करने की अपील की है। इस बारे में अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागुस ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी और कहा, अमेरिका सीरिया में सभी पक्षों से संघर्ष विराम लागू करने की अपील करता है।

विस्फोट में 11 बच्चों समेत 40 लोगों की मौत :

बता दें कि, सीरिया के उत्तरी शहर अफरीन में मंगलवार को एक तेल टैंकर में हुए विस्फोट में 11 बच्चों समेत 40 लोगों की मौत हुई थी, इस धमाके में मारे जाने वालों में 6 तुर्की समर्थित लड़ाके भी थे। सीरिया में तुर्की अपने सहयोगी सीरियाई विद्रोहियों के साथ मिलकर पीकेके से संबंधित कुर्द लड़ाकों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। इसके तहत तुर्की ने सीरिया में कई अभियान भी चलाये हैं।

कानून व्यवस्था काफी खराब :

मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के मुताबिक, उत्तरी सीरिया में तुर्की के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में कानून व्यवस्था काफी खराब है और इन धमाकों की जिम्मेदारी भी अब तक किसी संगठन ने नहीं ली है। वहीं, एक साल पहले यानी मार्च, 2018 में तुर्की और उसके सहयोगी सीरियाई विद्रोहियों ने अफरीन को कुर्दिश लड़ाकों के कब्जे से छुड़ा लिया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT