ईरान: तेहरान के मेडिकल क्लीनिक में भीषण विस्फोट से आग की लपटें
ईरान: तेहरान के मेडिकल क्लीनिक में भीषण विस्फोट से आग की लपटें Social Media
दुनिया

ईरान: तेहरान के मेडिकल क्लीनिक में भीषण विस्फोट से आग की लपटें

Priyanka Sahu

ईरान। दुनियाभर के देश चीन से फैले खतरनाक कोरोना वायरस की महामारी की मार झेल रहे हैं। इसी बीच विभिन्न देशों के राज्यों से आगजनी की घटनाएं भी सामने आ रही हैं और सबसे अधिक फैक्टिरयों में आग की घटना सामने आई हैं। अब हाल ही में ईरान की राजधानी तेहरान से विस्फोट की खबर आ रही है।

धमाके में 19 लोगों की मौत :

बताया गया है कि, उत्तरी तेहरान के एक मेडिकल क्लीनिक में जबरदस्त धमाका हुआ और इस घटना से 19 लोगों की जान गई है, इस घटना में सबसे ज्यादा महिलाओं की जान गई है, क्योंकि 19 लोगों में से 15 महिलाएं और 4 पुरुष की मौत हुई है, जबकि कई लोगों के जख्मी होने की सूचना है। इसके अलावा स्टेट टेलीविज़न ने बताया कि, सीना अतहर के स्वास्थ्य केंद्र में विस्फोट से आसपास की इमारतों को नुकसान पहुंचा।

अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता ने बताया :

तेहरान के अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता जलाल मालेकी ने बताया कि, दमकलकर्मियों ने छह और लोगों को बरामद किया, जिनकी लगभग दो घंटे बाद धमाके से मौत हो गई थी। विस्फोट के बाद लगी आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं, तेहरान के डिप्टी गवर्नर हमीद्रेजा गौदर्जी ने बताया कि, इमारत में मेडिकल गैस टैंकों से रिसाव के कारण विस्फोट हुआ और भीषण आग लगी।

धमाके का वीडियो वायरल :

इस दौरान उत्तरी तेहरान के एक मेडिकल क्लीनिक धमाके का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें कई विस्फोट के बाद आग की लपटें नजर आ रही हैं।

जानकारी के अनुसार, अधिक विस्फोट हो सकते हैं, क्योंकि मेडिकल सेंटर में कई ऑक्सीजन टैंक शेष थे। स्थानीय अधिकारी के मुताबिक, इस क्लीनिक में कुल 25 कर्मचारी काम करते हैं, जिसमें हल्की सर्जरी और कुछ रोगों का इलाज किया जाता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT