Fire in China Huawei Company
Fire in China Huawei Company Social Media
दुनिया

चीन: Huawei कंपनी में लगी भीषण आग, 3 की मौत

Author : Kavita Singh Rathore

चीन। चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपना आतंक मचा रखा है। इसी दौरान अलग-अलग देशों में प्राकृतिक आपदाओं का दौर भी जारी है। हालांकि, अब चीन से कोरोना संक्रमित मरीजों के ज्यादा मामले आने कम हो गए हैं, लेकिन चीन स्थित 'Huawei' कंपनी में आज सुबह आग लगने से तहलका मच गया। इस दुर्घटना में 3 लोगों की जान चली गई।

फैक्ट्री में लगी भीषण आग :

दरअसल, आज सुबह चीन से Huawei कंपनी में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। फिलहाल इस आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है, लेकिन इस भीषण आग के चलते तीन लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। आग की जानकारी चीन के फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि, आग काफी भीषण होने के कारण कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 140 गाड़ियां :

Huawei में लगी आग इतनी भीषण थी कि, इस पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 140 गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची। इन सभी कर्मियों ने काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया हालांकि, रहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है। बताते चलें, फिलहाल यह आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन यह आग इतनी भीषण थी कि, इसका धुआँ काफी दूर तक काले-काले बड़े-बड़े गुव्बारों की तरह फैल रहा था। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आसपास के इलाकों को खाली करा दिया है। खबरों की मानें तो, यह आग Huawei कंपनी की बिल्डिंग के रिसर्च बेस में लगी थी, जो धीरे-धीरे करके फैलती गई।

कर्मचारियों को निकाला गया बाहर :

बताते चलें, कंपनी में आग लगने के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने घटनास्थल से कंपनी के कर्मचारियों को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT