इजरायल में इन दिनों हो रहा चौथी डोस का जिक्र
इजरायल में इन दिनों हो रहा चौथी डोस का जिक्र Syed Dabeer Hussain - RE
दुनिया

इजरायल में इन दिनों हो रहा चौथी डोज़ का जिक्र, हेल्थ एक्सपर्ट ने कही ये बात

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना के मामलों में दिन प्रतिदिन हजारों की बढ़त दर्ज की जा रही है। हालांकि, इसके साथ ही तेजी से कोरोना वैक्सीन का वैक्सीनेशन भी जारी है। देशभर में वैक्सीनेशन की मुहिम दिन प्रतिदिन तेज होती नजर आरही है। इसी के चलते देश में अब तो बिना रजिस्ट्रेशन के भी वैक्सीनेशन करना शुरू कर दिया गया है। हाल ही में वैक्सीन के बाद बूस्टर डोज़ की चर्चा हो रही थी। अब वहीं, चौथी डोज़ की खबरें सुनने में आरही है। हालांकि, इस चौथी डोज़ का जिक्र अब तक भारत में नहीं हुआ है।

इजरायल में हो रहा चौथी डोज़ का जिक्र :

दरअसल, कोरोना की शुरुआत से ही कुछ देश काफी जागरूक नजर आये हैं। इन्हें देशों में इजरायल (Israel) का नाम भी शुमार है। इजरायल ने कोरोना महामारी को लेकर हर तरह की सावधानी बरती है। साथ ही सही समय पर सही फैसले भी लिए हैं। इसी कड़ी में अब इजरायल कोरोना की वैक्सीन को लेकर चर्चा में हैं। क्योंकि, इन दिनों जहां कई देश कोरोना से निपटने के लिए कोरोना की वैक्सीन की दो डोज़ सही से नहीं जुटा पा रहे हैं। वहीं, इजरायल में अब चौथी डोज़ का जिक्र हो रहा है। इस मामले में इजरायल के एक हेल्थ एक्सपर्ट सलमान जारका ने बताया है कि,

अब देश में कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज की भी जरूरत है। कोरोना के कई वैरिएंट सामने आ रहे हैं। डेल्टा वैरिएंट के केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। आशंका है कि, इससे मौतों और हॉस्पिटल में एडमिट होने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। कोविड वैक्सीन की चौथी डोज़ की जरूरत कुछ समय बाद पड़ सकती है। हमें इसके लिए तैयार रहना चाहिए। फिलहाल बूस्टर शॉट कोरोना के वैरिएंट से बचाने में सक्षम हैं। डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच बूस्टर शॉट की जरूरत बढ़ गई है।
सलमान जारका, इजरायल के हेल्थ एक्सपर्ट

इजरायल में दिए जा रहे बूस्टर शॉट :

आपको जानकर हैरानी होगी कि, जहां भारत में अभी तक लाखों-करोड़ों लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज तक नहीं लगी है। वहीं, इजरायल ने इन दिनों वहां के नागरिकों को कोरोना वायरस के बूस्टर शॉट देना शुरू कर दिए गए हैं। हालांकि, इस मामले में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने देशों से बूस्टर प्रोग्राम शुरू ना करने का आग्रह किया है, लेकिन तब भी इजरायल से बूस्टर शॉट दिए जाने की खबर सामने आई है। बूस्टर शॉट को लेकर WHO का कहना है कि, 'किसी भी देश को तब बूस्टर शॉट नहीं देना चाहिए जब तक कि, अन्य सभी देश कम से कम कमजोर वर्ग के लोगों का टीकाकरण करने में सक्षम नहीं हो जाएं।'

जारका ने कही चौथी लहर से सबक लेने की बात ;

सलमान जारका ने कोरोना की चौथी लहर को लेकर चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि, 'हमें कोरोना की चौथी लहर से सबक लेना चाहिए। कोरोना के और नए वैरिएंट आ सकते हैं, जैसा कि साउथ अमेरिका महाद्वीप में हो रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों का भी कहना है कि भविष्य में कम से कम 6 महीने या एक साल में बूस्टर शॉट्स की जरूरत होगी।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT