विपक्ष को इमरान खान की चेतावनी
विपक्ष को इमरान खान की चेतावनी Syed Dabeer Hussain - RE
दुनिया

विपक्ष को इमरान खान की चेतावनी, कहा- 'सरकार से बाहर हुआ, तो हो जाऊंगा खतरनाक'

Sudha Choubey

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) इन दिनों अपने बयान के चलते सुर्खियों में हैं। इमरान खान ने विपक्ष को सीधी चेतावनी दी। इमरान खान ने कहा कि, अगर उन्हें प्रधानमंत्री पद छोड़ने के लिए मजबूर किया गया, तो वह और भी ज्यादा खतरनाक हो जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष की कोई भी बात मानने से इनकार कर दिया।

इमरान खान ने कही यह बात:

बता दें कि, पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) 23 मार्च को सरकार के खिलाफ जुलूस निकालने वाली है। इस बात को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा कि, यह कदम विफल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि, अगर मैं सड़कों पर आ गया, तो विपक्ष को छिपने की कोई जगह नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि, अगर उन्हें पद छोड़ने पर मजबूर किया गया, तो वह और भी ज्यादा खतरनाक हो जाएं।

वहीं नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ पर भी इमरान खान बरसे हैं।इसके साथ ही इमरान ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) प्रमुख पर भ्रष्टाचार के मामलों से बचने का आरोप लगाया। इमरान खान ने कहा- देखना पूरा शरीफ परिवार लंदन भाग जाएगा और फिर वहीं रहेगा, जहां नवाज शरीफ और उनके दो बेटे पहले से रह रहे हैं। नवाज शरीफ की संभावित वापसी के बारे में पूछे जाने पर इमरान ने कहा कि, नवाज वापस आएं, हम उनका इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मैं जानता हूं कि, वह वापस नहीं आएंगे। बता दें, नवाज शरीफ नवंबर 2019 से यूके में रह रहे हैं।

बता दें कि, पाकिस्तान में बीते कुछ दिनों में आतंकी गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस के बारे में पाकिस्तानी मीडिया और कुछ विशेषज्ञों ने संभावना जताई है कि, आगामी कुछ सप्ताह में ऐसी गतिविधियां दिख सकती हैं। पाकिस्तान सरकार के मंत्री शेख राशिद ने कहा है कि, संबंधित मंत्रालय और सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही उन्हें सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT