BRICS Summit 2019
BRICS Summit 2019 Kavita Singh Rathore -RE
दुनिया

भारतीय प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग की खास बातचीत

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • मोदी पहुंचे BRICS शिखर सम्मेलन

  • ब्राजील पहुंच मोदी बने समिट का हिस्सा

  • मोदी ने की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात

  • भारत-चीन के संबंधों पर हुई बात

राज एक्सप्रेस। भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी दिनांक 12/11/2019 को BRICS शिखर सम्मेलन के लिए ब्राजील पहुंचे, वहां पहुंच कर उन्होंने ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो से मुलाकात की इसके अलावा मोदी BRICS शिखर सम्मेलन में मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की और यहां उनकी भारत-चीन के संबंधों पर बात हुई। BRICS सम्मलेन में पीएम मोदी ने कहा कि,

"चेन्नई में 11-12 अक्टूबर को जो अनौपचारिक शिखर सम्मेलन हुआ था, उसके बाद से भारत और चीन के संबंधों में को एक नया रूप मिला है।"
नरेंद्र मोदी, भारतीय प्रधान मंत्री

चीनी राष्ट्रपति से हुई बातचीत :

इस 11वें BRICS शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के नेताओं के बीच भारत-चीन के संबंधों मे मजबूती लाने के तौर-तरीकों पर चर्चा की गई। साथ ही RCEP पर भी बातचीत हुई। हालांकि उम्मीद है कि, इस समिट द्वारा आतंकवाद निरोधक सहयोग मिलेगा, जिससे एक ऐसे तंत्र का निर्माण होगा जो, आतंकवाद के खिलाफ कार्य करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। इतना ही नहीं दुनियाभर की मुख्य पांच अर्थव्यवस्थाओं के लिए भी कार्य करेगा। भारत के अन्य देशों से संबंधों में भी मजबूती लाएगा। इस बातचीत के दौरान जिनपिंग ने मोदी को अपने देश आने का बुलावा भी दिया, जिसे मोदी द्वारा स्वीकार भी किया गया।

मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से अपनी पहली मुलाकात की बात याद दिलाई और उस मुलाकात को घनिष्ठ मित्रता में बदलने की बात कही, उन्होंने कहा कि,

'मुझे आपसे एक बार फिर मिलने की खुशी है। जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो हम ब्राजील में ही पहली बार मिले थे...हमारी यात्रा शुरू हुई। अनजान लोगों की यात्रा आज एक घनिष्ठ मित्रता में बदल गई है। हम तब से कई मंचों, द्विपक्षीय कार्यक्रमों में मिले हैं। आप मेरे गृह राज्य गए मैं अपने गाँव में ले गया, आप मुझे वुहान में बीजिंग के बाहर लेने आए...यह इतनी महत्वपूर्ण बात है कि पांच सालों के भीतर, इतने भरोसे और मैत्रीपूर्ण संबंध बन गए हैं।'
नरेंद्र मोदी, भारतीय प्रधान मंत्री

कुछ अन्य जानकारी :

  • 2020 में गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो भारत आएंगे।

  • इस 11वें BRICS शिखर सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात की।

  • रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने मोदी को मई 2020 में विजय दिवस के अवसर पर शामिल होने के लिए रूस आने का न्योता दिया।

  • प्रधानमंत्री मोदी इस ब्रिक्स समिट का छटवी बार हिस्सा बने है - क्लिक करे

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT