दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वैक्सीन लगने के बाद हुई मौतों की जांच शुरू
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वैक्सीन लगने के बाद हुई मौतों की जांच शुरू Social Media
दुनिया

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वैक्सीन लगने के बाद हुई मौतों की जांच शुरू

Author : News Agency

जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) का स्वास्थ्य उत्पाद नियामक प्राधिकरण (एसएएचपीआरए) देश में कोरोना (Corona) की वैक्सीन (Vaccine) लगने के बाद हुई 28 लोगों की मौत की जांच कर रहा है। प्राधिकरण ने बताया कि यह निर्धारित करने के लिए अध्ययन किये जायेंगे कि टीका लगवाने के बाद हुई मौतों का टीकाकरण से कोई प्रत्यक्ष संबंध है अथवा नहीं। देश के लोगों को जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson and Johnson) और फाइजर (Pfizer) कंपनी की कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगायी जा रही है।

प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बोइटुमेलो सेमेटे-मकोकोटलेला ने गुरुवार को कहा, ''हमें यह निर्धारित करने की आवश्यकता है कि हमने जो घटना देखी है, वह वास्तव में टीके से संबंधित है या उसका संबंध किसी और चीज से है। ये बहुत व्यापक अध्ययन हैं।" एसएएचपीआरए ने बुधवार को सांसदों को बताया था कि फाइजर (Pfizer) या जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson and Johnson) के टीके लगवाने वाले लोगों में संक्रमण की रिपोर्ट मिल रही हैं। इसके बाद इन मौतों की जांच शुरू की गयी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, देश में लगभग 55 लाख लोगों को कोरोना (Corona) का टीका लगाया गया है। इनमें से 10 लाख से अधिक लोगों को जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson and Johnson) और शेष 45 लाख लोगों को फाइजर (Pfizer) का टीका लगाया गया है। गौरतलब है कि अफ्रीकी महाद्वीप में सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों में से एक दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में कोरोना (Corona) के 23,27,472 मामले दर्ज किये गये हैं और 68,192 लोगों की मौत हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT