Iran Attack Israel
Iran Attack Israel Raj Express
दुनिया

Iran Attack Israel: ईरान ने 300 मिसाइलों से किया हमला, इजरायल में मची भगदड़

Author : Shreya N

हाइलाइट्स:

  • आयरन डोम और अमेरिकी सेना ने ईरानी मिसाइलों को रोका।

  • हमले के दौरान मची भगदड़ में 12 इजरायली हुए घायल।

  • अमेरिका ने ईरान पर हमले में इजरायल का साथ देने से किया इनकार।

Iran Attack Israel: मिडिल ईस्ट में एक और जंग का आगाज़ हो गया है। भारतीय समय अनुसार शनिवार रात 3 बजे ईरान (Iran) ने इजरायल (Israel) पर 300 ड्रोन और मिसाइलों से हमला कर दिया। 1 अप्रैल को इजरायल के सीरिया (Siria)की राजधानी दमिश्क  में हमला करने के बाद ही ईरान जवाबी कार्यवाही करने का मौका खोज रहा था। इस हमले में 13 लोग मारे गए थे, जिसमें ईरानी सेना के 2 टॉप कमांडर्स भी शामिल थे। ईरान के हमले की आशंका अमेरिका (America) को भी थी, इसलिए उसने अपनी वॉरशिप लाल सागर के रास्ते ईरान रवाना कर दी थी।

इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 99 प्रतिशत मिसाइलों और ड्रोन्स को इजरायल के आयरन डोम सिस्टम और अमेरिकी सेना की मदद से मार गिराया गया है। हमले में इजरायल के नेवातिम एयरफोर्स बेस को कुछ नुकसान पहुंचा है। हमले के वक्त मची भगदड़ में 12 लोग घायल हुए हैं। पूरे मामले में विश्व के सभी देश ईरान और इजरायल को शांति से हल निकालने के लिए कह रहे हैं। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज G7 देशों के प्रमुखों के साथ चर्चा करने वाले हैं।

ईरान ने और बड़े हमले की दी धमकी

ईरान के हमले को बेअसर करने में इजरायल की सेना ने सूझबूझ दिखाई। हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतमार बेन-गोविर ने ईरान को बड़े अटैक के जरिए जवाब देने की मांग की है। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर इजरायल हमला करता है, तो अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अटैक में साथ देने से मना कर दिया है। ईरान की तरफ से इस बीच इजरायल को धमकी दी गई है। UN में मौजूद ईरान के एम्बेसडर आमिर सईद ने कहा, "ईरान को अपनी रक्षा करने का पूरा हक है। हमने ईरानी दूतावास पर हमले के जवाब में इजराइल पर अटैक किया। अब अगर इजरायल ने जवाबी हमला किया तो हम इसका और मजबूत से जवाब देंगे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT