Qassem Soleimani Funeral
Qassem Soleimani Funeral Social Media
दुनिया

सुलेमानी के जनाजे में उमड़ा लाखों लोगों का सैलाब, मची भगदड़

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। इराक की राजधानी बगदाद में एयरपोर्ट पर अमेरिकी हवाई हमले के दौरान मारे गए ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की अंतिम यात्रा में उन्‍हें आखिरी विदाई देने के लिए आज मंगलवार को उनके गृह नगर करमान की सड़कों पर लगभग 10 लाख से भी अधिक लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा।

सुलेमानी के जनाजे में मची भगदड़ :

ईरान के सरकारी न्यूज चैनल के मुताबिक, ईरान के ताकतवर जनरल कासिम सुलेमानी के जनाजे में शामिल होने पहुंचे लाखों लोगों के इस सैलाब के दौरान भगदड़ मचने की खबरें भी सामने आई हैं, जिसमें कम से कम 35 लोगों की मौत एवं 48 से भी अधिक लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।

इतना ही नहीं जनाजे को उठाते वक्‍त लोग अपने हाथों में कासिम सुलेमानी की तस्वीरें, ईरानी झंडा, बैनर व अमेरिका के खिलाफ लिखे नारे लिए हुए थे।

Qassem Soleimani Funeral
Qassem Soleimani Funeral

सुलेमानी की बेटी जैनब ने कहा-

वहीं, तेहरान स्थित प्रेस टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के ताकतवर जनरल कासिम सुलेमानी की बेटी जैनब ने उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा- "अमेरिका और यहूदीवाद (जियोनिज्म) को समझना चाहिए कि मेरे पिता की शहादत ने प्रतिरोध के मोर्चे पर ज्यादा लोगों को जागरूक किया है, यह उनके लिए जीवन को दुःस्वप्न बना देगा।"

लाखों की संख्‍या में श्रृद्धांजलि देने पहुंचे लोगों की मौजूदगी को देखते हुए ट्रैफिक व्‍यवस्‍था को नियंत्रित करने के लिए पुलिसबलों की तैनाती भी की गई थी।

बता दें कि, ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को पश्चिम एशिया में ईरानी गतिविधियों को चलाने का प्रमुख रणनीतिकार माना जाता है एवं उस पर सीरिया में अपनी जड़ें जमाने व इजरायल में रॉकेट अटैक हमले कराने का भी आरोप था, साथ ही अमेरिका को काफी लंबे समय से सुलेमानी की तलाश थी। वहीं, 2 जनवरी को बगदाद हवाई अड्डे पर अमेरिकी द्वारा दागे गए रॉकेट से कासिम सुलेमानी को मार गिराया है। इसके अलावा इराकी मिलिशिया कमांडर अबू महदी अल-मुहांडिस समेत 8 लोगों की भी मौत हो गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT