इजरायल ने ओमिक्रॉन के डर से लगाई विदेशी यात्रियों के प्रवेश पर रोक
इजरायल ने ओमिक्रॉन के डर से लगाई विदेशी यात्रियों के प्रवेश पर रोक Syed Dabeer Hussain - RE
दुनिया

इजरायल ने ओमिक्रॉन के डर से लगाई विदेशी यात्रियों के प्रवेश पर रोक

Author : Kavita Singh Rathore

इजरायल, दुनिया। आज भले ही पूरी दुनिया में कोरोना का कहर हल्का पड़ता नजर आरहा है, लेकिन इसी बीच अब दक्षिणी अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया ओमिक्रॉन वेरिएंट मिलने से सनसनी फैल गई है। पूरी दुनिया में कोरोना को लेकर खौफ एक बार फिर बढ़ता नजर नजर आरहा है। इसी बीच, अब कई देश एक बार फिर ठीक उसी तरह दक्षिणी अफ्रीका से दूरी बनाते नजर आरहे हैं। जिस तरह इससे पहले जब ब्रिटेन से कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने पर बनाई थी, इसी कड़ी में इजरायल ने अब दक्षिणी अफ्रीकी देशों से आने जाने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है।

विदेशी यात्रियों की एंट्री पर प्रतिबंध :

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते अब कई देशों की चिंता बढ़ गई है। इन देशों में अब अमेरिका के बाद इजरायल का नाम भी शामिल हो गया हैं। क्योंकि इजरायल ने अब अपने देश में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट को फैलने से रोकने के लिए विदेशी यात्रियों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। इतना ही नहीं इजरायल ने विदेश से आने वाले सभी लोगों के लिए सीमाएं भी बंद कर दी हैं। बताते चलें, पिछले दिनों कई देश इस तरह का कदम उठा चुके हैं। यह फैसला रविवार को देर रात कैबिनेट बैठक के दौरान लिया गया। इस बैठक में महामारी के खिलाफ प्रतिबंध बहाल करने पर चर्चा की गई थी।

ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला :

बताते चलें, इजरायल में शुक्रवार को कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला सामने आने से हड़कंप मच गया। इसके बाद ही इजरायल ने आनन फानन में बैठक बुलाते हुए कई दक्षिण अफ्रीकी देशों के यात्रियों पर रोक लगाने का फैसला किया। इस बैठक के बाद इजरायल सरकार ने रविवार को कोरोना के नए वेरिएंट को फैलने से रोकने के लिए विदेशी नागरिकों प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। विदेशियों के प्रवेश पर यह प्रतिबंद 14 दिनों तक जारी रहेगा। इसके अलावा, फोन-ट्रैकिंग तकनीक के इस्तेमाल से ऐसे लोगों का पता लगाया जाएगा, जिन्हें क्वारंटीन करना होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT