अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद जो बाइडेन ने किया ये बड़ा वादा
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद जो बाइडेन ने किया ये बड़ा वादा Social Media
दुनिया

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद जो बाइडेन ने किया ये बड़ा वादा

Author : Priyanka Sahu

अमेरिका। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के बाद ये तय हो गया है कि, इस ताकतवर पद व अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति की कमान डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन संभालेंगे। अब अमेरिका में बाइडेन का राज, US के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी डॉनल्ड ट्रम्प को हराकर बाजी मारी है। चुनाव जीतनेे के बाद जो बाइडेन का पहला बयान समाने आया हैै, जिसमें उन्‍होंने ये वादा किया है।

लोगों को बांटने नहीं, जोड़ने का करूंगा काम :

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने पहले संबोधन में ये कहा है कि, ''इस देश के लोगों ने अपना जवाब दे दिया है, जनता ने हमें स्पष्ट जनादेश दिया है। यह जीत WE THE PEOPLE के लोगों के लिए है। वह अमेरिका से वादा करते हैं कि वह ऐसे राष्ट्रपति बनेंगे जो देश और समाज को तोड़ने का नहीं बल्कि जोड़ने की काम करेगा।''

वह ऐसे राष्ट्रपति होंगे जो अमेरिका के राज्यों को लाल और ब्लू के रूप में नहीं देखेंगे, बल्कि एक संयुक्त राज्य अमेरिका के रूप में देखेंगे।
जो बाइडेन, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को अमेरिकियों को एकजुट करने का वादा करने के साथ ही डॉनल्ड ट्रम्प पर जीत के बाद उनकी विभाजनकारी नीतियों को दुरुस्त करने की बात कही है। ऊर्जा और उत्साह से लबरेज जो बाइडेन ने अपने घरेलू शहर डेलावेयर के विलमिंगटन में समर्थकों की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "यह अमेरिका को दुरुस्त करने का समय है।"

ट्रम्प समर्थकों की निराशा पर बोले बाइडेन :

डॉनल्ड ट्रम्प समर्थकों की निराशा को स्वीकार करते हुए बाइडेन ने कहा, "वे हमारे दुश्मन नहीं हैं, वे अमेरिकी हैं। अमेरिका में प्रदर्शन के इस युग को समाप्त होने दें। मैंने इस कार्यालय को अमेरिका की आत्मा को बहाल करने, इस राष्ट्र की रीढ़ की हड्डी, मध्यम वर्ग का पुनर्निर्माण करने और फिर से दुनिया भर में अमेरिका का सम्मान बनाने के लिए प्राप्त किया है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT