ब्रिटेन के PM ने लॉकडाउन समाप्त की अवधि को लेकर लिया ये बड़ा फैसला
ब्रिटेन के PM ने लॉकडाउन समाप्त की अवधि को लेकर लिया ये बड़ा फैसला Social Media
दुनिया

ब्रिटेन के PM ने लॉकडाउन समाप्त की अवधि को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

Author : Priyanka Sahu

ब्रिटेन। चीन के वुहान से आए कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को इस कदर परेशान किया कि, इस घातक वायरस का खतरा अभी तक टला नहीं है और कोरोना के नए-नए रूप जन्‍म ले रहे हैं, जिसके चलते कई देशों ने अपने नागरिकों को संक्रमण से बचाने हेतु पांब‍दिया लगा रही है। ब्रिटेन में भी कोरोना के कहर के कारण लॉकडाउन लागू कर रखा है और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन समाप्त करने की अवधि को अभी ओर आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।

19 जुलाई तक बढ़ाया लॉकडाउन

बताया गया है कि, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को लॉकडाउन संबंधी सभी पाबंदियों को समाप्त करने की अवधि को चार सप्ताह आगे बढ़ाते हुए अगले माह की 19 तारीख यानी 19 जुलाई तक बढ़ा दिया है। इससे पहले लॉकडाउन संबंधी पाबंदियां 21 जून को समाप्त ही होने जा रही थीं, लेकिन इससे पहले PM जॉनसन ने ये फैसला लिया है।

कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के चलते संक्रमण के मामलों और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी संबंधी चिंता बरकरार है। अभी थोड़ा और इंतजार करना बेहतर होगा।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन

19 जुलाई को ''फ्रीडम डे'' मनाया जाएगा :

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा की गई इस घोषणा के साथ ही लॉकडाउन समाप्त होने की खुशी में 19 जुलाई को ''फ्रीडम डे'' मनाया जाएगा। इस दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यह उम्मीद भी जताई है कि, ''19 जुलाई पाबंदियों को समाप्त करने का अंतिम दिन होगा और इसे और विस्तार देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।''

कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक देने में लाएंगे तेजी :

कोरोना की वैक्‍सीन बनने के बाद सभी देशों में वैक्‍सीन की मुहिम तेज है। इधर, PM बोरिस जॉनसन ने भी ये दावा किया कि, ''अब हम 40 साल की उम्र से अधिक के लोगों को कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक देने में तेजी लाएंगे, ताकि उन्हें वायरस से अधिकतम सुरक्षा मिल सके।'' बता दें कि, ब्रिटेन में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के संक्रमण ने चिंता बढ़ा रखी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT