गाजा से हमले के बाद इजरायल युद्ध की स्थिति : बेंजामिन नेतन्याहू
गाजा से हमले के बाद इजरायल युद्ध की स्थिति : बेंजामिन नेतन्याहू Raj Express
मिडिल ईस्ट

गाजा से हमले के बाद इजरायल युद्ध की स्थिति : बेंजामिन नेतन्याहू

राज एक्सप्रेस

हाइलाइट्स :

  • आज सुबह हमास ने इजरायल और उसके नागरिकों पर आश्चर्यजनक तरीके से एक बड़ा हमला किया।

  • दुश्मन को ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी जिसके बारे में उसने कभी नहीं सोचा होगा।

  • घटना के बाद आईडीएफ ने हमास के खिलाफ ‘आतंकवाद विरोधी’ अभियान की घोषणा की।

तेल अवीब, स्पूतनिक। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को कहा कि गाजा पट्टी की ओर से शनिवार सुबह किए गए रॉकेट हमले के बाद से इजरायल में वास्तव में युद्ध की स्थिति में है।

बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, “इजरायल के नागरिक! हम युद्ध की स्थिति में हैं। यह कोई अभियान नहीं है...बल्कि एक युद्ध है। आज सुबह हमास ने इजरायल और उसके नागरिकों पर आश्चर्यजनक तरीके से एक बड़ा हमला किया है। मैंने सुबह कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रमुखों को बुलाया और देश में घुसपैठ करने वाले उग्रवादियों के मद्देनजर आबादी वाले क्षेत्रों को खाली करने का निर्देश दिया। ऑपरेशन में कई घंटों से कार्रवाई की गई है। मैंने व्यापक रूप से सैन्य भंडार की व्यवस्था करने के भी आदेश दिये हैं।”

बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्र के नाम एक संबोधन में कहा, “दुश्मन को ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी जिसके बारे में उसने कभी नहीं सोचा होगा।”

इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने शनिवार सुबह कहा कि उग्रवादियों ने इजरायल में घुसपैठ की और गाजा पट्टी से उसके क्षेत्र में 1,000 से अधिक रॉकेट दागे। घटना के बाद आईडीएफ ने हमास के खिलाफ ‘आतंकवाद विरोधी’ अभियान की घोषणा की। हमास आंदोलन की सैन्य शाखा अल-क़सम ब्रिगेड ने बदले में इजरायल के खिलाफ ऑपरेशन की घोषणा की। ऐसी खबरें हैं कि इजरायल में घायल लोगों की संख्या 200 से अधिक हो गई, जबकि कई लोग के मारे जाने की आशंका जताई गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT