नफ्ताली बेनेट ने ली इजरायल के नये प्रधानमंत्री की शपथ
नफ्ताली बेनेट ने ली इजरायल के नये प्रधानमंत्री की शपथ Social Media
दुनिया

नफ्ताली बेनेट ने ली इजरायल के नये प्रधानमंत्री की शपथ

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। यामिना दक्षिणपंथी राजनीतिक गठबंधन के नेता नफ्ताली बेनेट ने रविवार को इजरायल के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। इसके साथ ही पिछले 12 वर्षाें से सत्ता में रहे निवर्तमान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी सत्ता से बेदखल हो गये। इजरायली संसद 'नेसेट' ने कई वर्षाें की राजनीतिक अस्थिरता के बाद श्री नेतन्याहू के विरोधियों की ओर से गठित नयी गठबंधन सरकार के पक्ष में वोट किया है। गठबंधन यामिना के प्रमुख नफ्ताली बेनेट को पहले प्रधानमंत्री बनाया जायेगा और और लगभग दो वर्ष बाद इजरायल की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी येश अतिद के नेता यायर लैपिड उनकी जगह लेंगे।

संसद में हुए मतदान के दौरान नये समझौते के पक्ष में 60 सांसदों ने मत दिया जबकि 59 ने इसके खिलाफ वोट दिये। इसके बाद मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा और इसके बाद पहली मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इससे पहले, इजरायल के राष्ट्रपति रियुवेन रिवलिन ने इजरायल की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी येश अतिद के नेता यायर लैपिड को गठबंधन सरकार बनाने का जनादेश दिया। कार्यवाहक प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के मार्च के अनिर्णायक चुनावों के बाद जनादेश अर्जित करने में विफल रहने के बाद श्री लैपिड को सरकार बनाने का आमंत्रण दिया गया है।

बिडेन ने इजरायल के नये प्रधानमंत्री बेनेट को दी बधाई :

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने रविवार को इजरायल के नए प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी और नई इजरायल सरकार के साथ संबंधों को गहरा करने की दिशा में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की। व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक बयान में श्री बिडेन ने कहा,''मेरा प्रशासन इजरायल, फिलिस्तीनियों और व्यापक क्षेत्र के लोगों के लिए सुरक्षा, स्थिरता और शांति को आगे बढ़ाने के लिए नई इजरायल सरकार के साथ काम करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।" उन्होंने वैकल्पिक प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री का पद ग्रहण करने पर यायर लैपिड को भी बधाई देते हुए कहा कि अमेरिका इजरायल का सबसे अच्छा दोस्त है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT