नेपाल सरकार का बड़ा कदम- टिकटॉक ऐप पर लगाया प्रतिबंध
नेपाल सरकार का बड़ा कदम- टिकटॉक ऐप पर लगाया प्रतिबंध  Raj Express
दुनिया

नेपाल सरकार का बड़ा कदम- टिकटॉक ऐप पर लगाया प्रतिबंध

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • अब नेपाल में चीनी कंपनी टिक टॉक पर लगा बैन

  • नेपाल की सरकार ने लिया चीनी कंपनी टिक टॉक बैन करने का फैसला

  • कैबिनेट बैठक में नेपाल सरकार ने टिकटॉक प्रतिबंध का फैसला किया: नेपाल के संचार मंत्री

नेपाल। चीनी कंपनी टिक टॉक पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक के बाद एक देश बड़ा कदम उठा रहे है। अब आज साेमवार को नेपाल सरकार ने भी चीनी कंपनी टिक टॉक बैन करने का फैसला किया है।

बताया जा रहा है कि, आज सुबह कैबिनेट की मीटिंग हुई। इसी दौरान नेपाल सरकार द्वारा टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाए जाने का फैसला किया गया है। इस बारे में नेपाल के संचार मंत्री के हवाले से जानकारी सामने आई है। ऐप बैन किए जाने के फैसले के बाद अब नेपाल में उपयोगकर्ताओं के पास अब टिकटॉक तक पहुंच नहीं होगी, जो ऐप से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम है।

बता दें कि, सुरक्षा कारणों की वजह से चीनी कंपनी के इस ऐप टिक टॉक को बैन किया जा रहा है। इससे पहले भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ कई देशों में नेशनल सिक्योरिटी का हवाला देकर यह ऐप बैन किया जा चुका है। इसी कड़ी में अब नेपाल की सरकार ने भी बड़ा कदम उठाते हुए चीनी कंपनी टिक टॉक पर बैन लग दिया है।

नेपाल सरकार का कहना है कि, टिकटॉक नेपाल के भीतर सामाजिक एकता और सौहार्द्र को नुकसान पहुँचाता है इसलिए इसे बैन किया जा रहा है। चीन के लिए नेपाल का यह कदम बड़ा झटका है, क्योंकि चीन लगातार पिछले कुछ समय से नेपाल में अपना प्रभाव बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। देश में अभिव्यक्ति की आजादी है, लेकिन टिकटॉक के कारण उनके सामाजिक ताने बाने को ठेस पहुँच रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT