ईरान पर जारी प्रतिबंधों को कम करने की योजना नहीं : व्हाइट हाउस
ईरान पर जारी प्रतिबंधों को कम करने की योजना नहीं : व्हाइट हाउस Social Media
दुनिया

ईरान पर जारी प्रतिबंधों को कम करने की योजना नहीं : व्हाइट हाउस

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। अमेरिका ने कहा है कि वह परमाणु समझौते को लेकर अपेक्षति पी5प्ल्स1 की एक 'अनौपचारिक बैठक' से पहले ईरान पर जारी प्रतिबंधों को कम करने की कोई योजना नहीं बना रहा है। व्हाइट हॉउस के प्रवक्ता जेन पसाकी ने शुक्रवार को कहा, हमने बातचीत के अलावा अन्य कोई कदम नहीं सोचा है। यह बैठक केवल बातचीत को आगे ले जाने के लिए है।

गौरतलब है कि अमेरिका के बाइडन प्रशासन ने घोषणा की है कि वह 2015 के परमाणु समझौते को फिर लागू करने के लिए ईरान के साथ वार्ता बहाल करने को तैयार है। वहीं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए ऐतिहासिक समझौते से बाहर निकलने का फैसला किया था। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपने यूरोपीय सहयोगियों के साथ बैठक के बाद यह घोषणा करते हुए कहा कि अगर ईरान पूरी तरह से समझौते का पालन करता है, तो अमेरिका संयुक्त कार्रवाई योजना (जेसीपीओए) पर लौट आएगा।

विदेश विभाग ने कहा कि यह पी5प्ल्स1 के साथ एक 'अनौपचारिक बैठक' के लिए तैयार है यानी ईरान सहित समझौते के पक्षकारों के साथ बैठक होगी, जिसे यूरोपीय संघ के एक अधिकारी ने मेजबानी की पेशकश की है। बाइडन प्रशासन की ओर से सत्ता में आने के बाद उठाया गया यह सबसे ठोस कदम है, जो परमाणु समझौते पर ईरान के साथ सीधे जुड़ाव की दिशा में बनाया गया है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT