पाक की खुली पोल- तालिबान परिवारों के संबंध में गृह मंत्री ने कबूल की यह बात
पाक की खुली पोल- तालिबान परिवारों के संबंध में गृह मंत्री ने कबूल की यह बात Social Media
दुनिया

पाक की खुली पोल- तालिबान परिवारों के संबंध में गृह मंत्री ने कबूल की यह बात

Author : Priyanka Sahu

पाकिस्तान। पाकिस्तान में इमरान की सरकार है और CM इमरान खान की नापाक हरकतों वजह से उसके अपने ही मंत्री समय-समय पर कुछ ऐसे बयान देते हैं, जिससे पाकिस्तान की पोल खोल खुल जाती है। अब इस बार अफगानिस्तान में बढ़ती हिंसा के बीच पाकिस्तान के बड़बोले गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने खुद यह कबूल किया कि, "अफगानिस्तान के तालिबानी आतंकवादियों के परिवार राजधानी इस्लामाबाद समेत उनके देश में अफगान तालिबान के परिवार रहते हैं।"

इन इलाकों में रहते हैं तालिबानी आतंकवादियों के परिवार :

इतना ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी भी सामने आई है कि, पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने यह भी बताया कि, "तालिबानी आतंकवादियों के परिवार पाकिस्तान के रवात, लोई बेर, बारा काहू और तरनोल जैसे इलाकों में रहते हैं। कभी उनके शव आते हैं और कभी-कभी वे यहां अस्पतालों में उपचार के लिए आते हैं।"

बता दें कि पाकिस्तान पर तालिबान की सहायता करने और उन्हें अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने के आरोप लगते रहे हैं, जिनसे वह इंकार करता रहा है, लेकिन अब इमरान के बड़बोले मंत्री ने अपने देश को दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया है और पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब गृह युद्ध से जूझ रहे अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी की समयसीमा बेहद नजदीक है।

इसके आलावा पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोइद युसूफ ने भारत के खिलाफ जहर उगला है और कहा- भारतीय चाहते हैं कि तालिबान सदस्‍य रोज अफगानिस्‍तान में मारे जाएं। भारतीय लगातार तालिबान के खिलाफ अभियान के लिए पैसा देते रहते हैं। आज वे बातचीत के लिए वहां पहुंच गए हैं। तालिबान के साथ भारतीय नेता की यह मुलाकात शर्म का विषय है न कि रणनीतिक कदम। जिन तालिबान नेताओं के साथ भारतीय नेता ने मुलाकात की है, वे मूर्ख नहीं हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT