पाकिस्‍तान के कराची शहर में बहुमंज‍िला इमारत में जोरदार धमाका
पाकिस्‍तान के कराची शहर में बहुमंज‍िला इमारत में जोरदार धमाका Social Media
दुनिया

पाकिस्‍तान के कराची शहर में बहुमंज‍िला इमारत में जोरदार धमाका

Author : Priyanka Sahu

पाकिस्तान। पाकिस्‍तान की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले कराची शहर में बुधवार सुबह भीषण धमाके की खबर सामने आई है।

गुलशन-ए-इकबाल इलाके में हुआ धमाका :

बताया जा रहा है कि, यह जोरदार धमाका कराची शहर के गुलशन-ए-इकबाल इलाके में कराची विश्वविद्यालय मस्कान गेट के सामने हुआ है और इस घटना में कम से कम 5 लोगों की मौत एवं 20 अन्‍य लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। घटनास्‍थल पर रेंजर्स और पुलिस की टीम मौजूद हैं और सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है, इसके अलावा पुलिस ने इलाके को घेर लिया है।

धमाके की वजह से काफी नुकसान :

जानकारी के मुताबिक, इस धमाके की वजह से बिल्डिंग को काफी नुकसान पहुंचा है, ये धमाका बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर हुआ। यहां तक की धमाका इतना तेज था कि, आसपास की बिल्डिंग के शीशे भी टूट गए हैं। फिलहाल, अभी तक विस्‍फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं, पुलिस सूत्रों के मुताबिक धमाके की आवाज और वहां फैली बदबू से शुरुआती तौर पर बम धमाके का ही शक है।

सिंध के CM ने मांगी रिपोर्ट :

घटना को लेकर सिंध के मुख्‍यमंत्री मुराद अली ने दुख जताया है और कराची के कमिश्‍नर से रिपोर्ट मांगी है। साथ ही सभी घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT