फिलिस्तीन ने ओमिक्रॉन की जांच के लिए 100 नमूने इजरायल भेजे
फिलिस्तीन ने ओमिक्रॉन की जांच के लिए 100 नमूने इजरायल भेजे Social Media
दुनिया

फिलिस्तीन ने ओमिक्रॉन की जांच के लिए 100 नमूने इजरायल भेजे

News Agency

रामल्ला। फिलिस्तीन ने कोरोना महामारी के नए खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रॉन (Corona Variant Omicron) की जांच के लिए इजरायल (Israeli) के एक अस्पताल में 100 नमूने भेजे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। फिलिस्तीन के पास फिलहाल इस नए वेरिएंट की जांच के लिए कोई लैब नहीं है इसलिए नमूने तेल अवीव में स्थित तेल हाशोमर अस्पताल में भेजे हैं। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्री माई अल-कैला ने रेडियो स्टेशन वॉयस ऑफ फिलिस्तीन को यह बात कही।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भेजे गए नमूनों में से अधिकतर उन लोगों के हैं, जो हाल-फिलहाल विदेशों से फिलिस्तीन में लौटे हैं। अगर देश में इस नए वेरिएंट से कोई संक्रमित पाया जाता है, तो मीडिया को इसकी सूचना दी जाएगी। मंत्री ने वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में रहने वाले फिलिस्तीनियों से जल्द से जल्द अपना टीकाकरण कराने को कहा है क्योंकि इससे नए वेरिएंट के खिलाफ हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होगी।

रविवार को फिलिस्तीनी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के 275 नए मामले दर्ज किए गए और तीन मौतें हुईं। शनिवार को स्थानीय प्रशासन ने वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी को जोड़ने वाले मार्गों पर सुरक्षा के नए उपायों को लागू करने का फैसला लिया है ताकि नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Variant Omicron) के प्रसार को रोका जा सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT