अमेरिका में विमान दुर्घटनाग्रस्त
अमेरिका में विमान दुर्घटनाग्रस्त Social Media
दुनिया

अमेरिका में विमान दुर्घटनाग्रस्त

Priyanka Sahu

वाशिंगटन, अमेरिका। अमेरिका में उटाह प्रांत के फोर्क कैंयोन पर्वतीय क्षेत्र में एक विमान हादसे की खबर सामने आ रही हैं, यहाँ एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, अमेरिका में उटाह प्रांत के फोर्क कैंयोन पर्वतीय क्षेत्र में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। वहीं, इस घटना की सूचना के बारे में पता चलने के बाद ही तत्काल राहत एवं बचावकर्मियों की टीम मौके पर घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

खबरों के अनुसार, एसजीटी स्पेंसर कैन्नन नाम का यह विमान स्थानीय समय के अनुसार शुक्रवार सुबह 8 बजे बॉक्स एडर पार्क क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, हालांकि इस विमान में ज्यादा लोग सवार नहीं थे, सिर्फ चार लोग विमान में सवार थे, जिनकी इस दुर्घटना में मौत हो गयी। वहीं घटनास्थल पहुंची राहत एवं बचावकर्मियों की टीम विमान हादसे के मलबे को हटाने के काम में जुट गई है।

कैसे हुआ यह हादसा :

अमेरिका में हुआ यह विमान हादसा कैसे हुआ यह हादसा या कहे दुर्घटना कैसे हुई, फ़िलहाल अभी तक तो इसके कारणों के बारे में सही जानकारी सामने नहीं है, लेकिन जांच की जा रही है। इसके आलावा इस विमान दुर्घटना में मरे गए सभी के शवों को मेडिकल परीक्षक के कार्यालय में पहुंचाया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT