PM Imran Khan accuses Nawaz Sharif of weakening the army
PM Imran Khan accuses Nawaz Sharif of weakening the army  Social Media
दुनिया

पाक PM इमरान खान ने लगाए नवाज शरीफ पर फौज को कमजोर करने के गंभीर आरोप

Author : Kavita Singh Rathore

पाकिस्तान। पाक का नाम हमेशा ही विवादों के लिए सामने आता रहा है। वहीं, अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाक के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। PM इमरान खान का कहना है कि, नवाज शरीफ पाक की फौज को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं और ऐसा वह भारत की बात मानते हुए कर रहे हैं।

PM इमरान खान के गंभीर आरोप :

दरअसल, PM इमरान खान ने पाक के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर आरोप लगाते हुए कहा, 'नवाज शरीफ भारत की शह पर पाक की फौज को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं'। नवाज शरीफ जिस खेल में उलझ गए हैं, वो मुल्क के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। नवाज मुल्क को धोखा दे रहे हैं'। इस पर नवाज शरीफ ने पलटवार करते हुए कहा है, 'पाकिस्तान में दो सरकारें चल रही हैं'। नवाज का इशारा साफ तौर पर इमरान और पाकिस्तानी सेना की तरफ था।

इंटरव्यू के दौरान PM इमरान खान ने कहा :

बताते चलें, गुरुवार को PM इमरान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, 'हमारी सरकार और फौज के बीच मजबूत और बहुत अच्छे रिश्ते हैं, लेकिन, नवाज भारत की मदद और शह लेकर पाकिस्तानी फौज को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं। पहले यही साजिश एमक्यूएम के लीडर अल्ताफ हुसैन ने भी रची थी। फौज से मेरी सरकार के जितने बेहतर रिश्ते हैं, उतने मुल्क के इतिहास में किसी सरकार के नहीं रहे। मैं 100% भरोसे और दावे के साथ कह सकता हूं कि, नवाज को भारत की मदद मिल रही है।'

इमरान खान ने कहा :

एक प्रश्न का उत्तर देते हुए इमरान खान ने कहा, आप लीबिया, सीरिया, इराक, अफगानिस्तान और यमन को देख लीजिए। मैं इन मुल्कों की मिसाल देता हूं। ये सब जल रहे हैं। अगर हमारे पास इतनी अच्छी आर्मी नहीं होती तो, हमारा मुल्क भी अब तक तीन हिस्सों में बंट चुका होता। भारत के थिंक टैंक तो साफ तौर पर कहते हैं कि वे पाकिस्तान को तोड़कर रहेंगे। ऐसे में नवाज मुल्क को धोखा दे रहे हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि वे कायर हैं।

नवाज शरीफ का जबाब :

बताते चलें, PM इमरान के गंभीर आरोपों को ख़ारिज करते हुए नवाज शरीफ अपने पिछले दिनों दिए गए जबाव पर ही अडिग हैं। उन्होंने लंदन से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा कि, 'पाकिस्तान में इस वक्त दो हुकूमतें हैं और इन दोहरे मापदंडों या दोहरी जिम्मेदारियों पर मेरी पार्टी और मैं चुप नहीं बैठेंगे। हम हर कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं। मेरे छोटे भाई को जेल भेज दिया गया है। मैं दो पावर सेंटर की बात क्यों कर रहा हूं। ये सब जानते हैं। इस मामले में इमरान तो हैं ही, लेकिन, सबसे ज्यादा जिम्मेदार पर्दे के पीछे बैठे वो लोग हैं, जो इमरान को साजिशें रचकर सत्ता में लाए।'

पाक में हैं 2 पार्टियां :

खबरों की मानें तो, पाक में 2 पार्टियां हैं एक नवाज शरीफ और इमरान खान की। पाक सरकार और विपक्षी गठबंधन दोनों के बीच तनातनी चल रही है। इतना ही नहीं बात यहाँ तक पहुंच गई हैं कि, पाक सरकार और फौज की मिलीभगत से विपक्ष के ज्यादातर बड़े नेताओं को जेल में पंहुचा दिया गया है। हालांकि, नवाज शरीफ फिलहाल अपना इलाज कराने के लिए लंदन में हैं। इसके अलावा गुरुवार को नवाज शरीफ के परिवार की प्रॉपर्टीज को सीज करने के ऑर्डर भी जारी किए गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT