Iraq US Air Base Rocket Attack
Iraq US Air Base Rocket Attack Social Media
दुनिया

इराक के अमेरिकी एयरबेस पर दोबारा हुआ हमला, दागे 8 रॉकेट

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • इराक में एक बार फिर से रॉकेट हमला

  • रॉकेट हमले के दौरान 4 लोग हुुुए घायल

  • घायलों में 2 इराकी अफसर और 2 एयरमैन भी शामिल

  • अल बलाद स्थित अमेरिकी एयरबेस पर दागे 8 रॉकेट

राज एक्‍सप्रेस। इन दिनों पूरी दुनिया की नजर ईरान और अमेरिका के बीच चल रही तनातनी व युद्ध जैसे हालातों पर है, इसी बीच अब दोबारा से इराक में अमेरिकी एयरबेस पर बीती रात को जोरदार हमले की खबर फिर सामने आई है कि, इराक के अल बलाद स्थित अमेरिकी एयरबेस पर 8 रॉकेट दागे (Iraq US Air Base Rocket Attack) गए, जिसमें चार लोग जख्मी हो गए।

अमेरिकी एयरबेस पर दागे गए रॉकेट से घायल हुए लोगों में दो इराकी अफसर और दो एयरमैन शामिल हैं। हालांकि, इस हमले को लेकर किसी भी ग्रुप या संगठन ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली है। बता दें कि, जहां हमला हुआ है, यानी इराक के अल बलाद स्थित अमेरिकी एयरबेस एफ-16 लड़ाकू विमानों का मुख्य एयरबेस है, जो उसकी हवाई क्षमता अपग्रेड करने के लिए अमेरिका से खरीदा गया था। बताया गया है कि, बगदाद से लगभग 70 किलोमीटर उत्तर में स्थित अल-बलाड एयरबेस पर कत्यूशा श्रेणी के 8 रॉकेट गिराये गए हैं।

बताते चलें कि, इराक में फिर हुए हमले से यह तो साफ झलकता है कि, अमेरिका और ईरान में टकराव अभी शांत नहीं हुआ है और अब ऐसे में दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ सकता है।इससे पहले ईरान द्वारा इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर दर्जन भर से भी अधिक मिसाइलें दागी गई थीं। हालांकि, गनीमत यह रही कि, इस मिसाइल हमले के दौरान अमेरिकी सेना का कोई भी जवान चपेट में नहीं आया था। मालूम हो कि, अमेरिका द्वारा कासिम सुलेमानी के मारे जाने बाद से ही अमेरिकी ठिकाने पर हमलों की खबरें सामने आ रही हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT