Spain Doctor Tell Symptoms Of Coronavirus
Spain Doctor Tell Symptoms Of Coronavirus  Social Media
दुनिया

स्पेन डॉक्टर ने बताया रोज इन हालातों से गुजरते हैं कोरोना पीड़ित

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। एक बेहद खास खबर सामने आई है, जो 'कोरोना वायरस' (कोविड-19) से रिलेटेड है। दरअसल, इस वायरस के चपेट में आने के बाद पीड़ित मरीज के हालात क्‍या होते हैं, वह किस दौर से गुजरते है एवं शरीर में किस तरह का दर्द होता है, इस बारे में कोई नहीं जानता, जो इस वायरस का मरीज हो, वो ही समझ सकता है कि, वह किस तरह से इस घातक कोरोना वायरस से जूूूझ रहा है, हालांकि इसी को लेकर स्पेन के एक डॉक्टर द्वारा ये जानकारी बयां की गई है।

कौन है यह डॉक्‍टर :

स्पेन के ये वहीं डॉक्‍टर हैं, जो खुद कोरोना वायरस ये पीड़ित हैं, 35 साल के डॉक्टर 'येल तुंग चेन' अपनी इस बीमारी की सभी जानकारियों को सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए साझा कर हर रोज के लक्षण बता रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि, मैड्रिड के अस्पताल यूनिवर्सिटी ला पेज में मरीजों के इलाज के दौरान उन्‍हें कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया। इसके बाद से सोशल मीडिया पर इस बीमारी के असर के बारे में जानकारी साझा किए जाने का उनका मकसद दुनिया के लोगों को रूबरू करना है।

इमर्जेंसी फिजिशियन डॉक्टर चेन अपने फेफड़े का अल्ट्रासाउंड स्कैन और हर रोज के लक्षण बता रहे हैं, जो आप यहां देख सकते हैं।

डॉक्टर ने बताया पहले दिन का हाल :

कोरोना पीड़ित स्पेन के डॉक्टर 'येल तुंग चेन' ने अपनी बीमारी के बारे में पहले दिन के हाल को लेकर ट्विटर पर यह जानकारी साझा कि, ''गले में काफी खराश, काफी तेज सिरदर्द, सूखी खांसी हुई, लेकिन सांस लेने में तकलीफ नहीं है।'' साथ ही वह अपने घर में अलग-थलग रह रहे हैं।

वहीं दूसरे दिन का अपडेट देते हुए डॉक्टर चेन ने बताया कि, भगवान की दया से गले में खराश और कफ में थोड़ी कमी आई है, कफ और सिरदर्द भी कम हुआ। साथ ही सांस लेने में तकलीफ या सीने में दर्द की शिकायत नहीं है।

डॉक्टर ने बताया तीसरे दिन का हाल :

कोरोना पीड़ित स्पेन के डॉक्टर ने तीसरे दिन भी इसका अपडेट देते हुए यह बताया कि, अभी तक गले में खराश और सिरदर्द नहीं है। कल कफ वाला दिन था, अभी तक सांस लेने में तकलीफ या सीने में दर्द नहीं है। डायरिया शुरू हो गया है। खुशी की बात है कि कफ में कमी आई है।

कोरोना पीड़ित स्पेन के डॉक्टर येल तुंग चेन ने चौथे दिन के बारे में बताया कि, ओर ज्यादा कफ हो गया है, थकान भी लग रही है, हालांकि सीने में दर्द नहीं है।

बताते चलें कि, 'कोरोना वायरस' का कहर चीन से फैलना शुरू हुआ, जो अब पूरी दुनिया में फैल चुका है एवं दुनियाभर में इस बीमारी से 4,900 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT