पाकिस्तान में निर्मित हुए नए मंदिर पर हमला, लोगों ने तोड़ी कईं प्रतिमाएं
पाकिस्तान में निर्मित हुए नए मंदिर पर हमला, लोगों ने तोड़ी कईं प्रतिमाएं Social Media
दुनिया

पाकिस्तान में निर्मित हुए नए मंदिर पर हमला, लोगों ने तोड़ी कईं प्रतिमाएं

Author : Kavita Singh Rathore

पाकिस्तान। पाकिस्तान एक ऐसा देश है जिससे भारत की अनबन हमेशा होती ही रहती है। पाक में भारी संख्या में मुस्लमान रहते हैं। खबर तो यह भी है कि, पाक में हिंदू सुरक्षित नहीं मानें जाते हैं। इसका एक उदाहरण पाकिस्तान में आज ही देखने को मिल गया है। क्योंकि, पाक से मंदिर पर हमला करने की खबर सामने आई है। बता दें, पाक से अल्पसंख्यक हिंदुओं की दुर्दशा और उनके धार्मिक उत्पीड़न से जुड़ी खबरें आए दिन सामने आती रही हैं। वहीं, अब एक घटना और सामने आगई है।

पाक में मंदिर पर हमला :

दरअसल, पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं को सुरक्षित नहीं माना जाता है। यहां हमेशा से ही उनकी दुर्दशा होती आई है। वहीं, अब एक बार फिर हिन्दुओं के साथ धार्मिक उत्पीड़न किया गया है। क्योंकि, पाक के पंजाब प्रांत में बहुसंख्यकों की भीड़ ने हिंदुओं के मंदिर पर हमला कर दिया। इसके बाद वेह इतने पर ही नहीं रुके बल्कि मंदिर में मौजूद भगवान की प्रतिमाओं से भी जमकर तोड़फोड़ की। हालात इतने बुरे हो गए थे कि, पुलिस तक इन लोगों को ऐसा करते हुए कुछ नहीं कह पा रही थी। जब हालात बद से बदतर हो गए तो आखिर में हालातों को नियंत्रित करने के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स को मदद के लिए बुलाया गया। उन्होंने आकार हालातों पर काबू पाया।

क्या है मामला :

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि, 'मुस्लिमों की भीड़ ने बुधवार को मंदिर पर हमला किया। यह मामला रहीम यार खान जिले के भोंग शहर का है, जो लाहौर से करीब 590 किलोमीटर दूरी पर है। भीड़ ने कथित तौर पर एक मदरसे के अपमान का बदला लेने के लिए मंदिर में तोड़फोड़ की।' उधर इस मामले में सत्ताधारी पाकिस्तानी तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सांसद डॉक्टर रमेश कुमार वंकवनी ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस हमले का वीडियो ट्वीट कर पुलिस से तुरंत मौके पर पहुंचने को कहा। सांसद ने अपने ट्वीट में कहा कि, 'भोंग शहर में हिंदू मंदिर पर हमला किया गया। यहां कल से स्थिति काफी तनावपूर्ण है। स्थानीय पुलिस द्वारा की गई लापरवाही शर्मनाक है।'

इतना बड़ा मामला और कोई गिरफ्तारी नहीं :

बताते चलें, यह मामला हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने का है। मंदिर पर हमले के इस हादसे से हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है, लेकिन अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है। इस मामले में डिस्ट्रिक्ट पुलिस ऑफिसर (DPO) असद सरफराज ने बताया है कि, 'पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है और भीड़ को भी तितर-बीतर कर दिया है। रेंजर्स को बुलाया गया और मंदिर के चारों तरफ तैनात किया गया है। इस इलाके में करीब 100 हिंदू परिवार रहते हैं और किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT