चीन में लैंडिंग के बाद तिब्बत के विमान में लगी भयानक आग
चीन में लैंडिंग के बाद तिब्बत के विमान में लगी भयानक आग Syed Dabeer Hussain - RE
दुनिया

चीन में लैंडिंग के बाद तिब्बत के विमान में लगी भयानक आग, धू-धू कर जलता दिखा प्लेन

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • चीन में तिब्बत एयरलाइंस के विमान में लैंडिंग के बाद लगी आग

  • पलभर में आग की लपटों में घिरा विमान

  • विमान में सवार थे 122 लोग, सभी को सुरक्षित निकाला गया

  • सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में धू-धू कर जलता दिखा प्लेन

राज एक्सप्रेस। चीन के चूंगचींग (Chongqing) में आज गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। बता दें, यहां आज एयरपोर्ट पर तिब्बत एयरलाइन का विमान टेकऑफ के दौरान रनवे पर फिसल गया, जिसके कारण विमान में आग लग गई। विमान ने जैसे ही चीन के चोंगकिंग एयरपोर्ट के रनवे पर गुरुवार सुबह लैंड किया उसमें आग लग गई। इस हादसे की जानकारी चीन की सरकारी मीडिया ने दी है।

बताया जा रहा है कि, जिस समय ये घटना हुई उस समय विमान में लगभग 113 यात्री और 9 क्रू मेंबर मौजूद थे। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, घटना के दौरान कुछ यात्री घायल भी हुए हैं। विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि अच्छी खबर यह रही कि इस भयानक हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

बता दें कि, यह विमान चूंगचींग से रवाना हुआ था, तभी टेकऑफ के दौरान यह हादसा हो गया। इसके बाद विमान में आग लग गई। हालांकि, सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस दौरान एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के वीडियो फुटेज में चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तिब्बत एयरलाइंस के विमान के आगे के हिस्से से आग की लपटें उठती हुई देखी जा सकती है। साथ ही इस दौरान विमान से धुआं निकलता हुआ भी देखा जा सकता है।

इससे पहले भी चीन में 2 महीने पहले ही एक भीषण हादसा हो गया था। चीन के कुनमिंग शहर से गुआनझो जा रहा 'चाइना ईस्टर्न एयरलाइन' का विमान बोईंग 737-800 वुझोउ शहर के एक पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT