अफगानिस्तान के काबुल में गुरुद्वारे पर आतंकी हमला
अफगानिस्तान के काबुल में गुरुद्वारे पर आतंकी हमला  Social Media
दुनिया

अफगानिस्तान के काबुल में गुरुद्वारे पर आतंकी हमला

Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। दुनिया कोरोना वायरस से परेशान और अफगानिस्तान आतंकी हमलों से अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के शहर के बीचोंबीच स्थित गुरुद्वारे में घुसकर बुधवार को एक बंदूकधारी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। बता दें, सिख समुदाय अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक हैं। अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है, लेकिन गोलीबारी अभी जारी है।

इस हमले पर सांसद नरिंदर सिंह खालसा ने कहा कि गुरुद्वारे के भीतर मौजूद एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और हमले के बारे में बताया, खालसा ने कहा कि जब हमला हुआ तब वह गुरुद्वारे के नजदीक ही थे और वह भागकर वहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमले के वक्त गुरुद्वारे के भीतर करीब 150 लोग थे जिसमें चार लोगों की मौत हुई है। हमले की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है। आमतौर पर ऐसे हमलों के बाद आंतकी संगठन खुद बताते हैं कि हमला उनके द्वारा किया गया था।

सांसद खालसा ने कहा कि पुलिस हमलावरों को वहां से बाहर निकालने का प्रयास कर रही है। हमले की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है। लेकिन तालिबान के प्रवक्ता जुबिहुल्ला मुजाहिद ने ट्वीट कर कहा कि, हमले में तालिबान का हाथ नहीं है। इस हमले के पीछे का मकसद धर्मिक कट्टरता को ही माना जा रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT