Terrorists and security forces encounter in Afghanistan's Logar
Terrorists and security forces encounter in Afghanistan's Logar  Social Media
दुनिया

अफगानिस्तान: लोगर में आतंकियों और सुरक्षाबल की मुठभेड़

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। जहां एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना जैसे जानलेवा वायरस की जंग लड़ रही है। वहीं, दूसरी तरफ आतंकी हमलों की खबरें भी सुनने में आ रही है। अंकतवादी इन नाजुक हालातों का फायदा उठाते हुए आतंकी हमलों की योजना बना रहे है। दरअसल, अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत लोगर से एक आतंकी हमले की खबर सामने आई है। जिस के तहत सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई और 15 आतंकवादी और 3 जवान मारे गए।

आतंकवादी और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ :

दरअसल, अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत लोगर में सुरक्षा बल के जवानों और तालिबान के कुछ आतंकवादियों की मुठभेड़ हो गई। उनके बीच इस मुठभेड़ के दौरान 15 आतंकवादी मारे गए। परन्तु दुखद खबर यह है कि, इस मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षा बल के 3 सैनिक भी शहीद हो गए है। इस बारे में शुक्रवार को प्रांतीय सरकार द्वारा जानकारी एक बयान जारी किया गया।

प्रांतीय सरकार का बयान :

प्रांतीय सरकार द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया कि, यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब आतंकी सुरक्षा जांच चौकियों पर हमला करने की योजना बना रहे थे। परंतु सुरक्षा बल के सैनिकों ने इससे पहले ही उन्हें धर दबोचा और आतंकवादियों के ठिकानों पर धावा बोल दिया। इसके अलावा सुरक्षा बलों ने इस कार्यवाही के दौरान 15 आतंकवादियों को मार गिराया और बाकी 10 को घायल कर दिया। दोनों पक्षों में काफी देर तक मुठभेड़ चली, जिसमें भारत के सुरक्षाबल के 3 सैनिक भी शहीद हो गए और 2 जवानों के घायल होने की भी खबर सामने आई है। हालांकि, तालिबान की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT