Tomato Price in Pakistan
Tomato Price in Pakistan Kavita Singh Rathore -RE
दुनिया

टमाटर ने किया पाकिस्तान की जनता को परेशान

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। टमाटर की गिनती एक ऐसे खाद्य पदार्थ में होती है जो, किसी भी सब्जी में मिलते ही सब्जी का स्वाद कई गुना बड़ा देता है, लेकिन पाकिस्तान में टमाटर की बढ़ती कीमतों के चलते लोगों का स्वाद बिगड़ा हुआ है, शनिवार की शाम से ही पाकिस्तान में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं, जिसके चलते पाक के लोग काफी परेशान हैं।

टमाटर की कीमतें :

पाकिस्तान में टमाटर की कीमतें शनिवार से पहले तक 160 रुपये प्रति किलो थी, लेकिन शनिवार से ही यह कीमतें बढ़कर 320 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गईं। इसके बाद सोमवार से पाक में टमाटर की कीमतें 140 से 170 रुपये प्रति किलो के आसपास चल रही है। लोग मार्केट तो जा रहे हैं लेकिन टमाटर ख़रीदे बिना ही घर लौट रहे हैं।

गृहणियों ही नहीं दुकानदार भी परेशान :

टमाटर की बढ़ती कीमतों के कारण न केवल गृहणियां ही परेशान हैं, बल्कि इन बढ़ती कीमतों के चलते आसपास के स्थानों के दुकानदार भी परेशान है, उन्होंने तो परेशान हो कर थोक बाजार से टमाटर खरीदना ही बंद कर दिया है, यही कारण है कि, बाजारों में टमाटर की कृत्रिम कमी हो गई है। मार्केट में जब बातचीत की गई तो, एक नई बात सामने आई, गृहणियों ने बताया कि,

"टमाटर के बढ़ते दामों के कारण हम टमाटर खरीदने में असमर्थ हैं जिसके चलते हम टमाटर के स्थान पर दही का इस्तेमाल करने पर मजबूर हैं।"
गृहणियां

कराची के थोक सब्जी विक्रेता एसोसिएशन के प्रेसीडेंट हाजी शाहजहां ने पाकिस्तान के न्यूज चैनलों को बताया कि,

"बलूचिस्तान से टमाटर की आवक कम रही है और ईरान से आने वाला टमाटर भी नहीं पहुंच पा रहा है। काबुल से आने वाला टमाटर भी किसी कारण से रुका हुआ है। आमतौर पर टमाटर की फसल अक्टूबर में आ जाती है, लेकिन इस बार इसमें देरी हुई है जिसकी वजह से दाम बढ़े हुए हैं। 15 से 20 दिन में आवक सुधरने की उम्मीद है।"
हाजी शाहजहां, थोक सब्जी विक्रेता एसोसिएशन के प्रेसीडेंट

पाकिस्तान के मंत्रियों का दावा :

पाकिस्तान में टमाटर की बढ़ती कीमतों से इमरान खान सरकार के मंत्रियों को कोई फर्क नहीं पड़ता नजर आ रहा है। बल्कि उनका कहना तो यह है कि, पाक में टमाटर की कीमतें इतनी अधिक नहीं है जनता झूठ बोल रही है। उन्होंने तो टमाटर की कीमतें 17 रुपये प्रति किलो बता डाली।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT