US President Donald Trump
US President Donald Trump Social Media
दुनिया

डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया वीजा प्रतिबंध

Kratik Sahu

राज एक्सप्रेस। कोरोना की इस भीषण महामारी से सबसे ज़्यादा परेशान देश अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने मेमोरेंडम जारी कर बाहरी देशों के नागरिकों को स्वदेश बुलाने में आनाकानी कर रहे देशों के खिलाफ वीजा प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। ट्रंप ने शुक्रवार को ज्ञापन जारी कर ये ऐलान किया, जोकि तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा और 31 दिसंबर तक प्रभाव में रहेगा ।

ट्रंप ने अपने जारी किए ज्ञापन में कहा-" जो देश कॉविड-19 से फैली महामारी के दौरान अपनेे नागरिकों या निवासियों को बुलाने से इंकार कर रहे हैं, या बिना वजह देरी कर रहे हैं । वह अमेरिका के लिए अस्वीकार्य स्वास्थ्य खतरा पैदा कर रहे हैं।"

ट्रंप ने गृह सुरक्षा मंत्री और विदेश मंत्री को दिए ज्ञापन में यह भी कहा की अमेरिका उन विदेशी नागरिकों को वापस भेजें जो अमेरिका में रहकर यहां के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।

आपको बता दें कि, गृह सुरक्षा मंत्रालय उन देशों की पहचान करेंगे जो अपने नागरिकों को अपने देश बुलाने में आनाकानी कर रहे हैं, इसके बाद विदेश मंत्रालय उन देशों पर वीजा प्रतिबंध लगाएगा। इसके साथ ही ट्रंप में विदेश मंत्रालय से कहा है कि, जानकारी इकठ्ठा करने के सात दिन के अंदर इन देशों पर वीजा प्रतिबंध लगा दिया जाए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT