ट्रंप ने अफगानिस्तान को दी जबर्दस्त हमले की चेतावनी
ट्रंप ने अफगानिस्तान को दी जबर्दस्त हमले की चेतावनी Social Media
दुनिया

ट्रंप ने अफगानिस्तान को दी जबर्दस्त हमले की चेतावनी

Author : राज एक्सप्रेस

राजएक्सप्रेस। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी का समय आ गया है लेकिन अगर वहां कुछ गलत होता है तो ऐसा हमला किया जाएगा जो पहले कभी नहीं हुआ था।

श्री ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ''अफगानिस्तान में पहले हमारी भूमिका लडाकू सेना की थी लेकिन अब यह बदल गई है और हम निगरानी यानी पुलिस की भूमिका में है। हमारे सैनिकों की अब देश को जरूरत है और हमारा मकसद अपने सैनिकों को वापस लाना है, लेकिन हम इस बात पर भी कड़ी नजर रख रहे हैं कि वहां क्या हो रहा है और अगर हमारे सैनिकों के साथ कुछ भी होता है तो ऐसा हमला किया जाएगा जो पहले कभी नहीं किया गया था।"

इससे पहले मंगलवार को उन्होंने कहा था कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद अगर वहां कभी उनकी जरूरत महसूस होती है तो उन्हें फिर भेजा जा सकता है। अमेरिकी सैनिकों को अफगानिस्तान से वापस बुलाने के बारे में कोई निश्चित समय सीमा का जिक्र नहीं करते हुए श्री ट्रंप ने कहा कि इस समय वहां आठ हजार से भी कम सैनिक हैं।

गौरतलब है कि 29 फरवरी को अमेरिका और तालिबान के बीच एक शांति समझौता हुआ था जिसमें तालिबान तथा अफगान सरकार के बीच हिंसा कम करने पर सहमति बनी थी। इसमें अफगानिस्तान के विभिन्न गुटों के बीच शांति वार्ता होने की पूर्व शर्त के तौर पर विदेशी सैनिकों की वापसी और आतंकवादी समूहों को तालिबान की तरफ से कोई समर्थन नहीं दिये जाने का आश्वासन दिया जाना, प्रमुख बातें थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT