चिली में तेज भूकंप से धरती के कांपने के बाद सुनामी की चेतावनी
चिली में तेज भूकंप से धरती के कांपने के बाद सुनामी की चेतावनी Social Media
दुनिया

चिली में तेज भूकंप से धरती के कांपने के बाद सुनामी की चेतावनी

Author : Priyanka Sahu

चिली। पूरी दुनिया महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से परेशान है और इस संकटकाल में प्राकृतिक आपदा का कहर भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत सहित कई देशों की धरती भूकंप की वजह से बार-बार डोल रही है। अब चिली से खबर सामने आई है कि, यहां के दक्षिणी शेटलैंड द्वीप में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।

7.0 की तीव्रता से आया भूकंप :

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के डाटा के अनुसार, ''चिली में भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार शनिवार रात 8.36 बजे पर महसूस किए गए और भूकंप का केंद्र दक्षिण शेटलैंड द्वीप के पास 7.8 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया। इसके अलावा रिक्टर पैमाने में इस भूकंप की तीव्रता 7.0 मापी गयी है।'' हालांकि, गनीमत की बात तो ये है कि, फिलहाल अभी तक किसी के भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी :

चिली में भूकंप के तेज झटकों से धरती के कांपने के बाद अब यहां सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है और इसके मद्देजनर कई सैन्य ठिकाने को खाली करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

अंटार्कटिका बेस को करवाया खाली :

तो वहीं, सुनामी की चेतावनी के बाद चिली की राजधानी सैंटियागो के पास स्थित अंटार्कटिका बेस को खाली करवा लिया गया है। चिली के आंतरिक मंत्री का कहना है कि, ''चिली के ओ हिगिंस साइंटिफिक बेस से 216 दूर रात 8.36 बजे (स्थानीय समयानुसार) 7.0 तीव्रता का भूकंप आया। सुनामी के खतरे को देखते हुए इस इलाके को खाली कराया गया है। इसके बाद चिली में सभी नागरिकों को फोन पर इस संबंध में संदेश भी भेजा गया, उनसे तटीय इलाकों से दूर रहने को कहा गया।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT