सीरिया में मारा गया संदिग्ध ISIS प्रमुख: तुर्की के राष्ट्रपति
सीरिया में मारा गया संदिग्ध ISIS प्रमुख: तुर्की के राष्ट्रपति RE
दुनिया

सीरिया में मारा गया संदिग्ध ISIS प्रमुख: तुर्की के राष्ट्रपति

Raj News Network

राज एक्सप्रेस। तुर्की (Turkiye) के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) ने कहा कि, 'तुर्की की एमआईटी खुफिया एजेंसी द्वारा चलाए गए एक अभियान में आईएसआईएस प्रमुख सीरिया में मारा गया है।' आईएसआईएस के लिए अरबी परिवर्णी शब्द का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने टेलीविजन पर घोषणा की, "आईएसआईएस प्रमुख कोडनेम अबू हुसैन अल-कुराशी को सीरिया में एमआईटी द्वारा चलाए गए एक अभियान में मार गिराया है।"

आईएसआईएस (ISIS) ने 30 नवंबर को अपने पिछले प्रमुख अबू हसन अल-हाशिमी अल-कुरैशी (Abu Hasan al-Hashimi al-Qurayshi) की मौत की घोषणा की। उनकी जगह अबु हुसैन अल-कुरैशी (Abu Husayn al-Qurayshi) को नियुक्त किया।

संयुक्त राज्य अमेरिका ने उत्तरी सीरिया में अप्रैल के मध्य में एक अभियान में एक हेलीकॉप्टर पर यह कहते हुए हमला किया कि, 'आईएसआईएस यूरोप और मध्य पूर्व में हमलों की योजना बना रहा था।'

यूएस सेंट्रल कमांड (US Central Command) ने इस हमले को लेकर क्या कहा

यूएस सेंट्रल कमांड (US Central Command) ने कहा कि, 'उन्होंने ऑपरेशन में आईएसआईएस के अब्द-अल हादी महमूद अल-हाजी अली (Abd-al-Hadi Mahmud al-Haji Ali) को मार गिराया है। संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादियों ने सीरिया में 16 अप्रैल को कम से कम 41 लोगों को मार डाला, जिनमें से 24 नागरिक थे।'

अप्रैल के पहले सप्ताह में, अमेरिकी सेना ने कहा कि, उन्होंने यूरोप में हमलों की योजना बनाने के लिए जिम्मेदार एक आईएसआईएस प्रमुख को मार डाला, उसका नाम खालिद अय्यद अहमद अल-जबौरी (Khaled Ayyad Ahmed Al-Jabouri) था। जब जबौरी अपनी शक्ति के चरम पर था, इराक और सीरिया के क्षेत्रों को नियंत्रित कर रहा था, आईएसआईएस ने यूरोप में श्रृंखलाबद्ध हमलों की जिम्मेदारी ली।

अक्टूबर 2019 में, वाशिंगटन की तरफ से घोषणा हुई कि, वाशिंगटन ने उत्तर-पश्चिमी सीरिया में एक ऑपरेशन में ISIS के अबू बक्र अल-बगदादी (Abu Bakr al-Baghdadi) को मार गिराया है।

जानकारी के लिए बता दें कि, एक बार अपने नियंत्रण वाले अधिकांश क्षेत्र से खदेड़ दिए जाने के बावजूद ISIS अभी भी सीरिया पर हमले करता आ रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT