इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के 2 अधिकारी लापता-अपहरण की आशंका
इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के 2 अधिकारी लापता-अपहरण की आशंका Priyanka Sahu -RE
दुनिया

इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के 2 अधिकारी लापता-अपहरण की आशंका

Priyanka Sahu

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से हाल ही में बड़ी खबर सामने आई है कि, यहां इस्लामाबाद में स्थित भारतीय उच्चायोग में काम करने वाले दो अधिकारी आज सोमवार को लापता हो गए हैं।

लापता अधिकारियों की तलाश जारी :

वहीं, इस मामले पर सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के दो अधिकारी पिछले दो घंटे से लापता हैं, उनकी तलाश की जा रही है। इसके साथ ही यह मामला पाकिस्तान के जिम्मेदार अधिकारियों के सामने उठाया गया है।

अपहरण की आशंका :

इसके अलावा ये भी बताया जा रहा है कि, सीआईएसएफ के 2 ड्राइवर ड्यूटी पर बाहर गए थे, लेकिन वह अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंचे हैं और न ही उनसे संपर्क हो पा रहा है। इसी की चलते अब ये आशंका जताई जा रही है कि, कहीं उनका अपहरण तो नहीं कर लिया गया। हालांकि, इस बारे में भारत ने पाकिस्तान की अथॉरिटी से संपर्क किया है और पाकिस्तान सरकार को गुमशुदगी के बारे में बता दिया गया है।

गौरतलब है कि, इस घटना के कुछ बीते दिनों पहले ही पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भारत के एक वरिष्ठ राजनयिक के उत्पीड़न का मामला सामने आया था, जो भारतीय उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया था, इसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था, जिसमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI एजेंट भारतीय राजनयिक का पीछा करते हुए दिखे थें। इस मामले पर भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया और पाकिस्तान से जांच की मांग की थीं।

वहीं, इससे पहले दिल्ली पुलिस ने जासूसी के आरोप में पाकिस्तान उच्चायोग के 2 अधिकारियों को रंगे हाथों पकड़ा गया था और सरकार ने उच्चायोग के दोनों अधिकारियों को जासूसी के आरोप में ''निषिद्ध'' घोषित करते हुए 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने के लिये कहा था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT