राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की हुए सड़क दुर्घटना का शिकार
राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की हुए सड़क दुर्घटना का शिकार Social Media
दुनिया

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की हुए सड़क दुर्घटना का शिकार, बाल-बाल बचे

Sudha Choubey

यूक्रेन, विदेश। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, वोलोदिमिर जेलेंस्की की कार एक हादसे का शिकार हो गई है। जब वह एक युद्ध क्षेत्र का दौरा करने के बाद राजधानी कीव लौट रहे थे। हालांकि, उन्हें मामूली चोटें आई है। जेलेंस्की के प्रवक्ता ने स्थानीय मीडिया के हवाले से यह जानकारी दी है।

बताया जा रहा है कि,एक कार यूक्रेन के नेता वोलोडिमिर जेलेंस्की को ले जा रही कार से उस वक्त टकरा गई, जब राष्ट्रपति का काफिला कीव से होकर गुजर रहा था। हालांकि, दुर्घटना में राष्ट्रपति को कोई ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी है। जेलेंस्की के साथ आए चिकित्सकों ने भी उनके ड्राइवर को चिकित्सा सहायता प्रदान की और उन्हें एक एम्बुलेंस में अस्पताल भेज दिया गया है।

जेलेंस्की के प्रवक्ता ने बताया:

राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के कार हादसे को लेकर उनके प्रवक्ता सेर्ही न्याकिफ़ोरोव ने 15 सितंबर को एक फ़ेसबुक पोस्ट में कहा कि, राष्ट्रपति की कार से एक कार टकरा गई थी। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के प्रवक्ता न्याकिफ़ोरोव ने कहा कि, लॉ इन्फोर्समेंट एजेंसी दुर्घटना की जांच पड़ताल करेगी। दुर्घटना की सभी परिस्थितियों की जांच होगी।

रूस-यूक्रेन युद्ध में आया नया मोड़:

वहीं, दूसरी तरफ रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग अब एक नया मोड़ ले चुका है। यूक्रेन ने रूस को गहरा झटका देते हुए, देश के कई हिस्सों को रूस के कब्जे से मुक्त करवा लिया है। छह महीने के कब्जे के बाद यूक्रेनी सैनिकों ने रणनीतिक शहर इज़ियम और खार्किव सहित कई हिस्सों पर कब्जा कर लिया है।

बता दें कि, यूक्रेन की सेना ने 6 महीने के बाद रूस के कब्जे से रणनीतिक महत्व के इजियम शहर को मुक्त कराने में सफलता हासिल कर ली है। शनिवार को यूक्रेन की सेना ने इजियम शहर में प्रवेश किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT