सयुंक्त राष्ट्र:दुनिया कोरोना के साथ इस वक्त भुखमरी की कगार पर भी है
सयुंक्त राष्ट्र:दुनिया कोरोना के साथ इस वक्त भुखमरी की कगार पर भी है Kratik Sahu-RE
दुनिया

सयुंक्त राष्ट्र:दुनिया कोरोना के साथ इस वक्त भुखमरी की कगार पर भी है

Author : Kratik Sahu

राजएक्सप्रेस। वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से दुनियाभर में लगभर हर जगह उत्पादन ठप पड़े हैं और कहीं कोई उत्पादन होता भी है तो व्यवस्था न होने की वजह से उसकी आपूर्ति नहीं हो पाती। जिस वजह से कुछ महीनों में दुनिया के कई कोनों में हमे कोरोना के साथ साथ भुखमरी जैसी महामारी भी देखने को मिल सकती है।

सयुंक्त राष्ट्र की फ़ूड रिलीफ एजेंसी ने दुनिया को चेतावनी देते हुए कहा है कि दुनिया इस वक्त भुखमरी की कगार पर है। कई पूर्व अनुमानों की के हिसाब से दुनिया में कई जगह हमें छोटी- बड़ी भुखमरी की समस्याओं से लड़ने के लिए भी तैयार रहना होगा। जो कि कोरोना वायरस (कोविड-19) की वजह से उत्पन्न होने वाली है।

हालांकि ये चेतावनी सिर्फ एक प्रोपोरशनल थ्योरी के आधार पर दी गई है। अभी पूरी दुनिया में इस तरह की कोई खबर सामने नहीं आई है। लेकिन जिस तरह से दुनिया में कोरोना का विस्तार हो रहा है और इसकी वैक्सीन का अभी तक कोई अता-पता नहीं है, तो ये चेतावनी कुछ हद तक सच होती नज़र आ रही है।

मंगलवार को वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, डेविड ब्यासले के कहा "दुनिया इस वक्त कोविड-19 की महामारी के साथ-साथ भुखमरी की कगार पर भी है। हम इस वक्त न केवल वैश्विक स्वास्थ्य महामारी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि हम एक वैश्विक मानवीय तबाही से भी गुज़र रहे हैं।"

जानकारी के अनुसार इस वक्त दुनिया में कोरोना वायरस के कुल 25,65,290 मामले सामने आ चुके है, जिनमें से 1,77,770 लोग इस वायरस से अपनी जान भी गंवा चुके हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT