भारत के मदद करते ही ट्रम्प के बदले सुर- PM मोदी को बताया महान
भारत के मदद करते ही ट्रम्प के बदले सुर- PM मोदी को बताया महान Social Media
दुनिया

भारत के मदद करते ही ट्रम्प के बदले सुर- PM मोदी को बताया महान

Author : Priyanka Sahu

राज एक्सप्रेस। कोरोना महामारी (कोविड-19) का संक्रमण सबसे अधिक सुपरपावर देश अमेरिका पर मंडराया है। इस वायरस के जारी कहर के चलते अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प काफी बौखलाए हुए हैं और लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं... कभी अपने बयान में धमकी भरी बात कहते हैं, तो कभी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में अब उन का ताजा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने 24 घंटे में अपने सुर बदलते हुए एवं भारत के हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर मुहर लगाते ही भारत की तारीफ की है।

US राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प का कहना :

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई को लेकर अपने बयान में यह कहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मसले पर उनकी मदद की, वह काफी शानदार हैं। साथ ही PM मोदी को महान और एक बहुत अच्छा नेता बताया हैं। US राष्ट्रपति ट्रम्प ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के मसले पर अमेरिकी न्यूज़ चैनल से चर्चा के दौरान भारत के साथ हुए पूरे विवाद पर बात की, साथ ही यह भी कहा कि, हम विदेश से कई सारी दवाईयां मंगवा रहे हैं, इसको लेकर मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात की, क्योंकि भारत से भी काफी दवाई आ रही हैं।

अमेरिका ने लगाई थी भारत से मदद की गुहार :

महामारी कोरोना संकट से जूझ रहे अमेरिका ने बीते दिनों भारत से मदद की गुहार लगाई थी और एक दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने अपना रवैया बदलते हुए दवाई की सप्लाई को लेकर धमकी भरा बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि, अगर भारत ऐसा नहीं करता है तो वह कड़ा कदम उठाएंगे।

बता दें कि, जॉन होपकिंस यूनिवर्सिटी सामने आई जानकारी के मुताबिक, अमेरिका में घातक कोरोना वायरस कोविड-19 से पिछले 24 घंटों में करीब 2000 लोगों की मौत हुई है, तो वहीं अब तक इस देश में कोरोना वायरस के शिकार हुए लोगों के मरने वालों की संख्या बढ़कर 12021 हो गई है एवं लाखों लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। उन्‍होंने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा था-

मुझे हैरानी होगी अगर वह (ऐसा) करेंगे, क्योंकि आप जानते हैं कि भारत का अमेरिका के साथ व्यवहार बहुत अच्छा रहा है।

ट्रम्‍प ने आगे ये भी कहा था कि, भारत कई वर्षों से अमेरिकी व्यापार नियमों का फायदा उठा रहा है और ऐसे में अगर नई दिल्ली हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात को रोकता है, तो उन्हें हैरानी होगी।

जानकारी के लिए बता दें कि, मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन को कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल किया जा रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT