ट्रम्प के निशाने पर चीन- कोरोना की गलत सूचना...भुगतेगा दुष्परिणाम
ट्रम्प के निशाने पर चीन- कोरोना की गलत सूचना...भुगतेगा दुष्परिणाम Social Media
दुनिया

ट्रम्प के निशाने पर चीन- कोरोना की गलत सूचना...भुगतेगा दुष्परिणाम

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। चीनी कोरोना वायरस की इस भीषण महामारी का संकट सबसे अधिक अमेरिका में मंडराया हुआ है, जिसके कारण अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प काफी परेशान है और लगातार चीन को निशाने पर लिए हुए हैं। अब उन्‍होंने चाइना की करतूत पर ट्रम्प ने की खरी-खरी सुनाते हुए दुष्परिणाम भुगतने की चेतवानी दी है।

दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने आज एक बार फिर से चीन पर खुलकर हमला बोलते हुए स्पष्ट कहा कि, कोरोना वायरस को लेकर विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चीन ने लगातार बेफकूफ बनाया है। साफ शब्‍दों में कहे तो ट्रम्‍प का ये कहना है कि, चीन ने वायरस से संबंधित गलत जानकारियां साझा की हैं।

पूरी दुनिया भुगत रही दुष्परिणाम :

राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा, चीन द्वारा कथित रूप से गलत जानकारियां देने के कारण चीन को दुष्परिणाम भुगतने होंगे। उन्‍होंने एक बार फिर ये दावा किया कि, इस बात में कोई शक नहीं है कि, ये संक्रमण चीन के वुहान शहर से ही पूरी दुनिया में फैला है।

पत्रकार ने ट्रम्‍प से बार-बार किया ये सवाल :

इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प से व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में एक पत्रकार ने उनसे बार-बार सवाल भी किया कि, इसके लिए चीन कोई दुष्परिणाम क्यों नहीं भुगत रहा? तो पर पर उन्‍होंने जवाब दिया कि, 'आपको कैसे पता, इसके कोई दुष्परिणाम नहीं हैं?' लेकिन फिर भी बार-बार सवाल पूछे जाने पर ट्रम्‍प ने कहा, 'मैं आपको नहीं बताऊंगा, चीन को पता चल जाएगा। मैं आपको क्यों बताऊंगा?' साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि, चीन के खिलाफ अमेरिकी सांसदों की टिप्पणियों के बीच ट्रंप ने कहा, 'आपको पता चल जाएगा।'

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कोरोना वायरस को चीनी वायरस बताते हुए कहा कि, अगर चीन ने सही सूचना समय पर दी होती तो अमेरिकी अधिकारी समय पर कदम उठाते और इस महामारी को फैलने से रोका जा सकता था।

सीनेटर स्टीव डेन्स ने ट्रम्प से की ये अपील :

इसके अलावा सीनेटर स्टीव डेन्स ने राष्ट्रपति ट्रम्प को पत्र लिखकर अपील की है कि, अमेरिका सरकार चीन से चिकित्सकीय आपूर्ति और उपकरणों पर निर्भरता को समाप्त करे और अमेरिका में दवाइयां बनाने संबंधी नौकरियां वापस लेकर आए। रिपब्लिकन पार्टी के चार सांसदों ने भी चीन पर निर्भरता कम करने के लिए सोमवार को एक विधेयक पेश किया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT