अफगानिस्तान शांति प्रकिया में मदद जारी रखेगा अमेरिका
अफगानिस्तान शांति प्रकिया में मदद जारी रखेगा अमेरिका Social Media
दुनिया

अफगानिस्तान शांति प्रकिया में मदद जारी रखेगा अमेरिका

Author : News Agency

वाशिंगटन। अमेरिका (America) ने कहा है कि वह अफगानिस्तान (Afghanistan) शांति प्रकिया को क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार समर्थन देना जारी रखेगा। सुरक्षा सलाहकार एलिजाबेथ शेरवुड रंदाल ने गुरूवार को यह जानकारी दी। सुश्री रंदाल का यह बयान उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) की राजधानी ताशकंद में जारी सी 5+1 देशों की बैठक के दौरान आया है जिसमें पांच एशियाई देश कजाकस्तान (Kazakhstan), किर्गिस्तान (Kyrgyzstan), ताजिकिस्तान (Tajikistan), तुर्कमेनिस्तान (Turkmenistan) और उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) के अलावा अमेरिका भी शामिल है।

उन्होंने कहा '' हम किसी भी नतीजे तक पहुंचने के लिए बातचीत की प्रकिया को लगातार समर्थन देना जारी रखेंगे जिससे अफगानिस्तान में शांति बहाली हो तथा क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे अफगानिस्तान के बेहतर भविष्य के लिए जारी रखेंगे। सुश्री रंदाल ने कहा कि इस समूह के देश अकेले अथवा द्वपक्षीय आधार के बजाए संयुक्त रूप से मिलकर समान हितों के लिए अधिक मजबूती के साथ काम कर सकते हैं।

सुरक्षा सलाहकार ने कहा'' हम अफगान राष्ट्रीय रक्षा सेनाओं को लगातार सुरक्षा सहायता के अलावा विकास एवं मानवीय सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे और जो संगठन अमेरिका के लिए खतरा हैं या हमारे सहयोगियों की सुरक्षा को नजरअंदाज करते हैं उनके खिलाफ आक्रामक रूख जारी रखेंगे।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान से विदेशी सैनिकों की वापसी से अफगानिस्तानी सेना और तालिबान के बीच काफी तनाव बढ़ गया है क्योंकि तालिबान लगातार देश के अधिकतर हिस्सों पर अपना कब्जा बढ़ाकर वर्चस्व स्थापित कर रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT