WHO : डेल्टा वेरिएंट के चलते मिडिल-ईस्ट में पहुंची कोरोना की चौथी लहर
WHO : डेल्टा वेरिएंट के चलते मिडिल-ईस्ट में पहुंची कोरोना की चौथी लहर  Syed Dabeer Hussain - RE
दुनिया

WHO : डेल्टा वेरिएंट के चलते मिडिल-ईस्ट में पहुंची कोरोना की चौथी लहर

Author : Kavita Singh Rathore

काहिरा, मिस्र। आज पूरी दुनिया में कोरोना से कोहराम मचा हुआ है। हालांकि, कई देशों में पहले की तुलना में मामलों में कमी दर्ज की गई है। आज सभी देश कोरोना की इस जंग में वैक्सीन पर ही निर्भर हैं। ऐसे में अब कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का प्रकोप भी तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। इसलिए सभी देश की सरकारें अपने देश की जनता को अब भी घर में रहने या अधिक जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलने का सुझाव दे रहीं हैं। ऐसे हालातों के विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेतावनी जारी करते हुए मिडिल-ईस्ट में कोरोना की चौथी लहर पहुंचने की बात कही है और इसका कारण डेल्टा वेरिएंट को बताया है।

WHO की चेतावनी :

दरअसल, अब दुनियाभर के कई देशों में कोरोना के बाद डेल्टा वैरिएंट का आतंक शुरू हो चुका है। इस डेल्टा वैरिएंट का प्रकोप पिछले दिनों कई देशों में देखने को मिला है। इसके कई मामले मिलने से कई देशों में तो हड़कंप मचा हुआ है। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि, 'डेल्टा वैरिएंट के प्रकोप के कारण मिडिल-ईस्ट में कोरोना की चौथी लहर आ गई है। मध्य पूर्व में चौथी लहर को ट्रिगर करने वाले कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के प्रकोप से मामलों में वृद्धि हुई है। दुनिया के इस इलाके में टीकाकरण दर कम है। डेल्टा वैरिएंट COVID-19 मामलों में वृद्धि और WHO के पूर्वी भूमध्य क्षेत्र के देशों में बढ़ती मौतों का कारण बन रहा है। अब तक ये इस इलाके के 22 में से 15 देशों में फैल चुका है।' इस मामले में WHO ने एक बयान भी जारी किया है।

WHO का बयान :

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) गुरुवार को जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि, 'इनमें से कई देशों में डेल्टा वैरिएंट वायरस का प्रमुख वेरिएंट बन रहा है, जहां संक्रमण ज्यादातर उन लोगों में बताया जा रहा है जिन्हें अभी तक टीका नहीं लगाया गया है। यह मूल वायरस और अन्य चिंताजनक कोरोना वायरस रूपों की तुलना में अधिक तेजी से फैलता है।'

WHO के क्षेत्रीय निदेशक का कहना :

पूर्वी भूमध्यसागर के लिए WHO के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अहमद अल-मंधारी ने कहा कि, 'पूर्वी भूमध्यसागरीय क्षेत्र और अन्य सभी डब्ल्यूएचओ क्षेत्रों में डेल्टा वेरिएंट का तेजी से प्रसार चिंता का एक प्रमुख कारण है। हाल के हफ्तों में नए मामलों और मौतों की संख्या में वृद्धि हुई है। अधिकांश नए मामले और अस्पताल में भर्ती मरीज बिना टीकाकरण वाले लोग हैं। हम अब पूरे क्षेत्र में COVID-19 की चौथी लहर में हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT