धमाकेदार होगा विश्व कप का समापन समारोह

Shreya N

अहमदाबाद में होने वाले विश्व कप फाइनल की शुरुआत से पहले, भारतीय वायु सेना द्वारा भव्य एयर शो किया जाएगा। 10 मिनट के इस एयर शो की शुरूआत दोपहर 12:30 बजे होगी। इसके लिए वायुसेना के विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरेंगे। ये विमान नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर वर्टिकल एयर शो करेंगे।

एयर शो से होगी शुरुआत | Syed Dabeer Hussain - RE

पहली इनिंग के बाद भी कुछ समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें सबसे पहले विश्व कप के पूर्व विजेता कप्तानों का आगमन होगा। कप्तानों के साथ विश्व कप की अब तक की 5 ट्रॉफी का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस दौरान भारत के कपिल देव और एम. एस. धोनी भी मौजूद रहेंगे।  

पूर्व विजेताओं की परेड | Syed Dabeer Hussain - RE

मिड इनिंग ब्रेक में संगीतमय प्रस्तुति देने के लिए म्युजिक डायरेक्टर प्रीतम को भी आमंत्रित किया गया है। प्रीतम अपनी टीम के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गानों का प्रदर्शन करेंगे।

प्रीतम देंगे प्रस्तुति | Syed Dabeer Hussain - RE

म्युजिक डायरेक्टर प्रीतम की प्रस्तुति के दौरान, कई नर्तकियों की प्रस्तुति भी देखने मिलेगी। नरेंद्र मोदी स्टेडिमय में मिड इनिंग ब्रेक के दौरान 500 से ज्यादा डांसर, प्रीतम की धुनों पर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

नृत्य प्रस्तुति | Syed Dabeer Hussain - RE

मनोरंजन का दौर दूसरी इनिंग के दौरान भी जारी रहेगा। दूसरी इनिंग में ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान भव्य लेजर और लाइट शो का आयोजन किया गया है। यह लाइट शो 90 सेकंड तक चलेगा।

ड्रिंक्स में लेजर शो | Syed Dabeer Hussain - RE

मैच के बाद, विजेता टीम की ताजपोशी हवा में ड्रोन के जरिए की जाएगी। 1200 से ज्यादा ड्रोन आसमान में विजेता टीम का नाम लिखेंगे। विश्व कप में पहली बार इस तरह से विजेता टीम की घोषणा होने जा रही है।

हवा में होगी ताजपोशी | Syed Dabeer Hussain - RE

विश्व कप फाइनल के बाद एक भव्य फायर शो का भी आयोजन किया गया। विजयी टीम की जीत का जश्न मनाने के लिए, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आकर्षक आतिशबाजियां की जाएगी। यह भी विश्व कप फाइनल में पहली बार होगा। 

जीत पर फायर शो | Syed Dabeer Hussain - RE

विश्व कप की सबसे सफल टीमें

किसने खेले सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप फाइनल | Mohmmad Asim - RE