इन फिल्मों में असहाय बाप के रूप में नजर आए बिग बी

Kavita Singh Rathore

अमिताभ बच्चन भले ही अपनी रियल लाइफ में एक स्ट्रिक्ट पिता होंगे, लेकिन वह फिल्म कभी खुशी कभी गम में स्ट्रिक्ट होते हुए भी बहुत लाचार से दिखाई दिए। जो अपने गॉड लिए बेटे के लिए तड़प उठते हैं और अंत में उसे गले लगाकर रो देते हैं। उनका यह आजाद दर्शकों को बहुत भाया था।

कभी खुशी कभी गम | Zeeshan - RE

बाबुल फिल्म में बिग बी अपने जवान बेटे को खो देने का दुःख सहकर भी अपनी बहु की दोवारा शादी करने की जिम्मेदारी उठाते हैं। इस दौरान उन्हें अपने ही परिवार वालो का सामना करना पड़ता है। इस रोल से दुनिया के कई ससुर प्रेरित हुए होंगे।

बाबुल | Zeeshan - RE

बागबान फिल्म हर माँ बाप के लिए एक दुःख भरी दास्तान है। क्योंकि, इस फिल्म में दिखाया गया है कि, माता-पिता तो बच्चों के लिए साडी खुशियां भूल जाते हैं, लेकिन वहीं, जब बच्चों की बरी आती है तो बच्चे अपने कदम बहाने देकर पीछे हटा लेते हैं।

बागबान | Zeeshan - RE

गुडबाय फिल्म की कहानी एक ऐसे परिवार का वो वक्त बताती है जब वो टूट रहा होता है। क्योंकि, उस परिवार की मां अचानक गुजर जाती है। बच्चे उसका अंतिम संस्कार करने के लिए घर जाने का प्रयास करते हैं। इस समय बिग बी का रोल देखने लायक रहा है।

गुडबाय | Zeeshan - RE

फिल्म भूतनाथ में अमिताभ बच्चन आपको एक पिता, एक दादा दोनों के रोल में नजर आए हैं। फिल्म की कहानी में पहले एक लाचार पिता को पहले अपने बेटे से अलग होना पड़ता है फिर अपने पोते से। यह भीम बहुत ही ज्यादा भावुक कर देने वाली है।

भूतनाथ | Zeeshan - RE

मोहब्बतें फिल्म किसको याद नहीं होगी। वैसे तो इस फिल्म में प्रेम कहानियां देखने को मिली हैं, लेकिन एक असहाय और स्ट्रीक पिता का किरदार भी देखने को मिला है। जो परंपरा और अनुशासन के चलते अपनी बेटी तक को खो देता है।

मोहब्बतें | Zeeshan - RE

एक बाप अपने लापरवाह बेटे को कैसे जिम्मेदार बनाता है। यह आपको फिल्म वक्त से सिखने मिलता है। इस फिल्म में बिग बी जब एक गंभीर बीमारी से लड़ते हुए अपने बेटे को जिम्मेदार बनाते हैं, यह देखना काफी भावुक कर देने वाला हैं।

वक्त | Zeeshan - RE

क्रिकेट और खिलाड़ियों पर बनी फिल्में

Zeeshan - RE