अप्रैल 2024 में रिलीज होने जा रही ये फिल्म

Kavita Singh Rathore

अक्षय कुमार के साथ टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 10 अप्रैल को भारत के सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। दोनों ही एक्टर फिल्म में लीड रोल निभाएंगे। दोनों को ही आप खतरनाक स्टंट करते देखे सकेंगे।

बड़े मियां छोटे मियां | Aayush Kochale - RE

मैदान फिल्म भी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के साथ ही 10 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म में अजय एक फुटबॉल कोच में दिखेंगे। फिल्म के डायरेक्टर अमित शर्मा हैं।

मैदान | Aayush Kochale - RE

इसी महीने अजय देवगन की ये दूसरी फिल्म होगी जो रिलीज होगी। फिल्म 'औरों में कहां दम था' 26 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। फिल्म में आपको अजय के साथ तब्बू, जिमी शेरगिल भी देखने को मिलेंगे। यह एक रोमांटिक ड्रामा है। जिसका निर्देशन नीरज पांडे ने किया हैं।

औरों में कहां दम था | Aayush Kochale - RE

मानुषी छिल्लर फिल्म तेहरान में जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की कहानी जियो-पॉलिटिकल थ्रिलर से भरपूर है। इस फिल्म में देशों के बीच युद्ध की सच्ची कहानियों को फिल्माया गया है।

तेहरान | Aayush Kochale - RE

फिल्म ‘दो और दो प्यार’ को सिनेमाघरों में 19 अप्रैल से देख सकेंगे। इस फिल्म में विद्या बालन, इलियाना डिक्रूज, सेंधिल रामममूर्ति और प्रतीक गांधी देखने को मिलेंगे। फिल्म की कहानी रोमांस और ह्यूमर से भरपूर होगी।

दो और दो प्यार | Aayush Kochale - RE

फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तख दे रही है। इस फिल्म में अभिषेक बनर्जी, राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, जरीना वहाब और पूर्णेंदु भट्टाचार्य नजर आएंगे।

मिस्टर एंड मिसेज माही | Aayush Kochale - RE

सिद्धार्थ-गरिमा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दुकान’ कल यानि 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी कुछ अलग कॉन्सेप्ट पर आधारित है। फिल्म में दिखया जाएगा कि, किराए पर कोख देने वाली महिलाएं भी होती है और वह कैसे सब मैनेज करती है। फिल्म में ये दिखाने की कोशिश की जाएगी।

दुकान | Aayush Kochale - RE

फिल्म ‘LSD 2’ लव सेक्स और धोखा फिल्म का दूसरा पार्ट है। यह फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह एक वाइल्ड फिल्म होगी। फिल्म में दो-तीन कहानियां एक साथ चलेंगी, उनमें ही एक ट्रांसजेंडर औरत की भी कहानी होगी। वहीं, एक हाड़मांस से बने इंसानों की, जबकि अन्य में इंटरनेट की आर्टिफिशियल दुनिया पर भी बात की गई होगी।

LSD 2 | Aayush Kochale - RE

इन 10 दिग्गज अभिनेत्रियों ने फिल्मों के बाद रखा राजनीति में कदम

इन 10 दिग्गज अभिनेत्रियों ने फिल्मों के बाद रखा राजनीति में कदम | Aayush Kochale - RE
क्लिक करें