फिल्म ‘LSD 2’ लव सेक्स और धोखा फिल्म का दूसरा पार्ट है। यह फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह एक वाइल्ड फिल्म होगी। फिल्म में दो-तीन कहानियां एक साथ चलेंगी, उनमें ही एक ट्रांसजेंडर औरत की भी कहानी होगी। वहीं, एक हाड़मांस से बने इंसानों की, जबकि अन्य में इंटरनेट की आर्टिफिशियल दुनिया पर भी बात की गई होगी।
LSD 2
| Aayush Kochale - RE