विदेशों में कहाँ-कहाँ होते हैं भारतीयों पर हमले

Kavita Singh Rathore

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय बड़ी संख्या में रहते है , ऐसे में आये दिन वह वहां हो रही नस्लीय हिंसा का सामना करते रहते हैं आये दिन उन पर हमले होते है . जिसका भारत सरकार द्वारा विरोध जताया जाता है , जिससे वहां अब इन मामलों में कमी देखी गयी है।

ऑस्ट्रेलिया | Mohd Zeeshan - RE

ब्रिटेन (BRITAIN) - ब्रिटेन के लिस्टशायर शहर में पाकिस्तानी मूल के लोग ज्यादा रहते है तथा वह भारतीयों को पसंद नहीं करते है और आये दिन उन पर हमले करते रहते हैं , यह तकरार भारत - पाकिस्तान मैच के बाद और ज्यादा बढ़ जाती है और भारतीयों को इनका सामना करना पड़ता है।

ब्रिटेन | Mohd Zeeshan - RE

कनाडा (CANADA) - कनाडा में पंजाबी मूल के लोग ज्यादा रहते है जो भारत से अलग खालिस्तान की मांग करते रहते है तथा आये दिन भारतीयों पर ये खालिस्तानी हमले करते रहते है , हाल ही में हुआ भारत - कनाडा का विवाद इसी से जुड़ा हुआ है।

कनाडा | Mohd Zeeshan - RE

अमेरिका (AMERICA) - अमेरिका में भी भारतीयों के साथ नस्लीय हिंसा आम है वहां अक्सर भारतीयों को निशाना बनाया जाता है , वहां गन कल्चर आम है वहां कोई भी कभी भी फायरिंग कर देता है , जिससे भारतीय समुदाय वहां डरा डरा रहता है।

अमेरिका | Mohd Zeeshan - RE

पाकिस्तान (PAKISTAN) - पाकिस्तान में हिन्दुओं की हालात बहुत ख़राब हैं वहां आये दिन हिन्दू लड़कियों का अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन कराया जाता है भारतीयों पर भी कई बार हमले हो चुके हैं।

पाकिस्तान | Mohd Zeeshan - RE

खाड़ी देश ( GULF COUNTRIES ) - खाड़ी देशों का माहौल तो शुरू से ही भारतीयों के लिए अच्छा नहीं रहा वहां गए भारतीय अक्सर धार्मिक भेदभाव का शिकार होते रहे हैं वहां सीधे जान से ही मार दिया जाता है। कई ख़बरें ऐसे देखने में आयी है जब भारतीयों को मौत के घाट उतार दिया गया।

खाड़ी देश | Mohd Zeeshan - RE

अफ़्रीकी देश (पर COUNTRY) - अफ़्रीकी देशों में भी भारतीय सुरक्षित नहीं है वहां के कई देश ऐसे है ,जहाँ भारतीय लोगों को मुश्किल चुनौतियों से गुज़रना पड़ता है यहाँ अक्सर भारतीयों के साथ लूटपाट तथा मर्डर की घटनाएं होती रहती है।

अफ़्रीकी देश | Mohd Zeeshan - RE

जाने भारत को किन आतंकी संगठनों से है हमास जैसा खतरा

|