इन खिलाड़ियों के बीच हुई है विश्व कप की सबसे बड़ी पार्टनरशिप्स

Shreya N

2015 के विश्व कप में जिम्बाब्वे के विरुद्ध गेल और सैम्युल्स ने दूसरे विकेट के लिए 372 रनों की साझेदारी की थी। इस मैच ने क्रिस गेल ने दौहरा शतक (215) भी जड़ा था। वेस्टइंडीज़ यह मैच 73 रन से जीती थी।

मार्लोन सैम्युल्स और क्रिस गेल | Mohmmad Asim - RE

1999 विश्व कप में सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 318 रनों की साझेदारी की थी। इस मैच में दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने शानदार शतकों से टीम का स्कोर 373 रनों तक पहुंचा दिया था।

सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ | Mohmmad Asim - RE

श्रीलंका के थरंगा और दिलशान के बीच हुई 282 रनों की पार्टनरशिप विश्व कप के इतिहास की बेस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप भी है। जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए इस मैच में दोनों खिलाड़ियों ने अपने दम पर टीम को 327 के स्कोर तक पहुंचाया था।

उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान | Mohmmad Asim - RE

2015 के विश्व कप में वॉर्नर और स्मिथ ने अफ़ग़ानिस्तान के विरुद्ध 260 रनों की पार्टनरशिप की थी। इस मैच में डेविड वॉर्नर ने 178, तो  स्मिथ ने 95 रन बनाएं थे।

डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ | Mohmmad Asim - RE

2015 के विश्व कप में जिम्बाब्वे के विरुद्ध 4 विकेट जल्दी गिरने के बाद मिलर और डुमिनी ने दक्षिण अफ्रीका की पारी संभाली। उन्होंने पांचवे विकेट के लिए 256 रनों की साझेदारी की, जिसमें दोनों खिलाड़ी नाबाद रहे और अपने शतक पूरे किये।

डेविड मिलर और जेपी डुमिनी | Mohmmad Asim - RE

2015 के ही विश्व कप में आयरलैंड के विरुद्ध अमला और प्लेसी ने 247 रनों की साझेदारी की थी। दूसरे विकेट के लिए हुई इस साझेदारी में अमला ने 159, तो प्लेसी ने 109 रन बनाएं थे।

फाफ डू प्लेसी और हाशिम अमला | Mohmmad Asim - RE

2003 के विश्व कप में नामीबिया के विरुद्ध खेलते हुए, सचिन और सौरव ने 244 रनों की साझेदारी की थी। दूसरे विकेट के लिए हुई इस साझेदारी में दोनों खिलाड़ियों के शतक पूरे हुए थे।

सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली | Mohmmad Asim - RE

1999 के विश्व कप में दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद राहुल और सचिन ने अपने नाबाद शतकों के दम पर टीम को 300 पार पंहुचाया था। इस मैच में तीसरे विकेट के लिए दोनों खिलाड़ियों में 237* रनों की साझेदारी हुई थी।

सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ 237 | Mohmmad Asim - RE

क्या वर्ल्ड कप में टूटेंगे यह रिकॉर्ड्स

वर्ल्ड कप 2023 में नए रिकॉर्ड्स बना सकते हैं यह खिलाड़ी | Mohmmad Asim - RE
क्लिक करें