कौन हैं Open AI का CEO पद लेने वाली भारतीय मूल की महिला

Kavita Singh Rathore

Open AI ने कंपनी के वर्तमान CEO सैम ऑल्टमैन थे, लेकिन अब उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही कंपनी ने अपना नया CEO भी चुन लिया है। ऐसा मन जा रहा है कंपनी की नई CEO भारतीय मूल की मीरा मूर्ति हैं। चलिए उनके बारे में जाने।

Open AI के CEO | Asim - RE

Open AI ने नए CEO के तौर पर मीरा मूर्ति को चुना है। बता दें, मीरा ने साल 2018 में टेस्ला कंपनी छोड़ कर ChatGPTT की पेरेंट कंपनी Open AI को ज्वाइन किया था। हालांकि, पिछले साल ही मीरा को Open AI का CTO बनाया गया था। वहीं, अब वह कंपनी की CEO बन गई हैं।

नए CEO की नियुक्ति | Asim - RE

मीरा मूर्ति का जन्म 1988 में अल्बानिया में हुआ था। हालांकि, उनके माता-पिता भारतीय मूल के हैं। उनकी पढ़ाई कनाडा से हुई है। वह मैकेनिकल इंजिनियर हैं। उन्होंने टेस्ला में मॉडल एक्स टेस्ला कार को तैयार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। वह साल 2018 में Open AI से जुड़ी थी।

कौन हैं मीरा मूर्ति? | Asim - RE

मीरा मूर्ति का मानना है कि, AI का इस्तेमाल गलत भी हो सकता है। जाहिर है ऐसा गलत इस्तेमाल गलत नीयत वाले लोग ही करेंगे। हम एक छोटी ग्रुप है। AI को नियामक दायरे में लाने के लिए सरकार के साथ-साथ सबको साथ आना होगा।

AI पर मीरा मूर्ति की सोच | Asim - RE

कंपनी ने मीरा के नियुक्ति किए जाने की वजह को लेकर कहा है कि, 'मीरा के लंबे कार्यकाल और एआई गवर्नेंस और नीति में उनके अनुभव के साथ-साथ कंपनी के सभी पहलुओं के साथ जुड़ाव को देखते हुए की है।'

Open AI का बयान | Asim - RE

पिछले साल यानी 2022 में नवंबर में ChatGPT ने लॉन्च होने के बाद से ही पूरे मार्केट में काफी खलबली मचा दी थी। हालांकि, ChatGPT भी Google की तरह ही एक सर्च इंजन है, लेकिन इसकी सर्विस Google से कई गुना तेज है। क्योंकि, यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड है। इसको भारत में काफी लोकप्रियता मिली है।

क्या है ChatGPT? | Asim - RE

Open AI एक IT कंपनी है। जिसने ChatGPT का निर्माण किया है। OpenAI को साल 2015 में एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन ने मिलकर शुरु किया था। कंपनी ने बताया है कि ChatGPT के पास 2021 तक का डेटा है और वह इस आधार पर ही जानकारी देता है। होगा

क्या है Open AI | Asim - RE

धमाकेदार होगा विश्व कप का समापन समारोह

धमाकेदार होगा विश्व कप का समापन समारोह | Syed Dabeer Hussain - RE
क्लिक करें